जाटों का हरियाणा में आरक्षण के लिए संघर्ष कुछ ज्यादा ही उग्र और हिंसक हो गया. जाट आमतौर पर एक संपन्न जाति माने जाते रहे हैं और पुलिस व सुरक्षा क्षेत्रों में नौकरियों पर भी बने हुए हैं. उन को भूमि सुधारों के कारण दिल्ली, हरियाणा व उत्तर प्रदेश में खूब पैसा मिला है और राजनीति में उन का दबदबा रहा है. अचानक उन का पटेलों और कापुओं की तरह ऊंचे स्थान से उतर कर आरक्षण की मांग करना कुछ आश्चर्य की बात लग रही है.

गुजरात के हार्दिक पटेल को झूठे मामले में फंसा कर पटेल विद्रोह को फिलहाल दबा दिया गया है, पर दिल्ली के चारों ओर फैले जाटों के साथ यह संभव नहीं है, क्योंकि मूलत: जाट युवा लड़नेमरने से डरने वाले नहीं हैं. जाटों, पटेलों, कापुओं, गुर्जरों आदि के ये विद्रोह असल में समाजवादी पार्टियों के ढीलेपन के बाद तेज हुए हैं. पहले इन सब जातियों ने सोचा था कि समाजवाद के नारे के कारण वे ब्राह्मणबनियों के समकक्ष पहुंच जाएंगे और समाज में उन के पास पैसे के अलावा प्रतिष्ठा भी होगी, पर जैसेजैसे कमंडल की राजनीति फलीफूली ही नहीं, उस का व्यापारों, नौकरियों, शिक्षा संस्थाओं पर असर भी दिखने लगा, इन असवर्ण जातियों में छटपटाहट शुरू हो गई.

पौराणिक युग से ले कर प्राचीन काल, मध्य काल और आधुनिक काल तक इन्हें इस्तेमाल भर किया जाता रहा है. फौज और पुलिस में मरने वाले इन जातियों के लोग होते, खेतों पर ये काम करते, कारखानों में मजदूरी ये करते, ड्राइवरी का काम ये करते, पर जब सत्ता या पैसे की बात आती, तो इन्हें ठेंगा दिखा दिया जाता.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...