जनता के सेवकों को इतना डर क्यों लगता है कि वे काली डरावनी ड्रैसों वाले ब्लैककैट कमांडों और बंदूकधारियों से घिरा रहना चाहते हैं. लालू प्रसाद यादव की सिक्योरिटी को जैड प्लस कैटीगरी से घटा कर जैड कैटीगरी कर दिया तो नाराज होने की क्या बात है. इस का मतलब तो यही है न कि लालू प्रसाद यादव की जान के दुश्मन कम हो गए हैं.

सिक्योरिटी कम करने पर लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव का भड़क कर खाल खींचने के बोल बोलना तो खिसियानापन दर्शाता है जो लालू जैसे कद्दावर नेता के लिए धब्बा है. लालू प्रसाद यादव पर ऊंची जातियों ने एक हो कर चौतरफा हमले करे हैं और लालकृष्ण आडवाणी की रथयात्रा को बिहार में रुकवाने की हिम्मत दिखाने की सजा उन्हें लगातार दी जा रही है.

लालू प्रसाद यादव जेल में नहीं टूटे, सत्ता खो कर नहीं टूटे, रेल मंत्रालय खो कर नहीं टूटे, तो 10-20 सुरक्षा जवानों की कमी से कैसे टूट सकते हैं. लालू यादव ने बिहार के पिछड़ों को बदलने की कोशिश की है और हो सकता है कि आज की पीढ़ी को क्या उन के खासमखासों को अहसास न हो कि लालू यादव पिछड़ों को गड्ढे से खींचने के लिए मजाकमजाक में न जाने क्या कर गए हैं. उन के दुश्मन कम नहीं होने चाहिए क्योंकि उन से पहले बिहार पर ब्राह्मणों, राजपूतों और महाजनों का एकछत्र राज था जो बिहार को परंपराओं के जाल में फंसा कर देश का सब से गरीब राज्य बनाए रख रहे थे. लालू यादव ने बहुत सी जंजीरें तोड़ी हैं तो जिन के हाथों में जंजीरें थीं वे खिसिया सकते हैं पर पहरेदारों के बीच घिरा रहना कोई तमगा नहीं है क्योंकि कभी भी कोई जानलेवा हमले करे तो जैड प्लस सिक्योरिटी भी कुछ नहीं कर सकती.

वैसे तो हर नेता के पास सुरक्षा के नाम पर 2-4 ही लोग होने चाहिए. भारीभरकम फौज देना गलत है. लोगों की जिंदगी ले सकने वाले जज बिना सिक्योरिटी के रहते हैं. अफसर जो अरबों के फाइन लगा सकते हैं बिना सिक्योरिटी के रहते हैं. ज्यादातर मुखर पत्रकार लेखक बिना सिक्योरिटी के रहते हैं. जनता के अपने लालू यादव क्यों नहीं रह सकते  क्यों उन के बेटे को इतना गुस्सा आना चाहिए  टैक्स देने वाली जनता की कीमत पर कोई नेता जनता पर ही काले कपड़े वालों का रोब मारे यह ठीक नहीं.

सरकार ने खीज कर सिक्योरिटी कम की है यह ठीक है पर नाराज होने की जरूरत नहीं है. यह सिक्योरिटी तो हर नेता से छीन लिए जाने की जरूरत है. योगी आदित्यनाथ सहित क्योंकि योगी को तो स्वयं ऊपर वाला बचाएगा उन के भगवा कपड़ों के कारण.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...