नागरिकता कानून 1955 में जो संशोधन किया गया है वह क्या फर्क डालेगा इस से ज्यादा महत्त्व की बात है उस होहल्ले की जिस के साथ यह कानून लाया गया है और जिस तरह से इस पर जानबूझ कर विवाद का हौआ खड़ा किया गया है. भाजपा सरकार और संघ की मंशा सीधेसीधे हिंदूमुसलिम अलगाव की आग को जलाए रखना ही नहीं उस पर पैट्रोल छिड़कना भी है ताकि वह आसपास की चीजों को भी लपेटे में ले ले.

इस संशोधन कानून के होहल्ले में क्षणिक स्मरणशक्ति रखने वाली जनता 3 तलाक कानून, पुलवामा, कश्मीर से 370 धारा के बेमतलब का होने आदि को भी भूल गई है और बेरोजगारी, महंगाई, मंदी, जीएसटी, नोटबंदी के बारे में भी. यह हमारे देश के पंडेपुजारियों की पुरानी चाल है और पुराण भी इन्हीं कहानियों से भरे पड़े हैं. जब भी कोई संकट आए तो पीडि़त का ध्यान बंटा दो. देवता इंद्र की ओर दौड़ते थे, आज का नागरिक मंदिर की ओर दौड़ता है. समस्या का हल करने की जगह हम किसी अन्य नकली उपाय में इस तरह लग जाते हैं कि समस्या चाहे विकराल रूप ले ले, सब उस के दर्द को भूल जाते हैं.

ये भी पढ़ें- गिरती अर्थव्यवस्था

अगर इस से समस्या का हल हो जाता तो बात दूसरी थी. नोटबंदी से कालाधन समाप्त नहीं हुआ. 3 तलाक कानून से मुसलिम औरतों के जीवन में उजाला नहीं आया, जीएसटी से कर संग्रह नहीं बढ़ा, कश्मीर में देश के बाकी लोगों ने प्लौट लेने शुरू नहीं किए, तो ध्यान तो बंटाना ही था ताकि पूजापाठ का धंधा कम न हो जाए. भाजपा सरकार में लाभ सब से ज्यादा मंदिर धंधे को हुआ है और वह तभी पनपेगा जब हिंदूमुसलिम वैमनस्य को बढ़ावा दिया जाएगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...