गरमियों का मौसम आते ही शरीर को एक कूल सा एहसास बहुत ही सुकून देता है. इस मौसम में आप कौटन की कुर्तियां ट्राई कर सकती हैं. नए फैशन ट्रैंड के अनुरूप कौटन की शौर्ट और लौंग कुर्तियां सब के साथ अच्छी लगती हैं. फैशन की दुनिया में कुर्तियों का एक अनोखा ही स्टाइल है जो सभी टीनएनएजर्स के सिर चढ़ कर बोल रहा है.

कूल कुर्तियों का ट्रैंड

कूल लुक के साथ स्टाइलिश दिखने के लिए इन दिनों युवतियां में कुर्ती का फैशन जोरो पर है. गरमी के मौसम में कौटनन से बना यह परिधान सब तरह की ऐक्सैसरीज के साथ मेल खाता है.

कुर्ती का जो नया ट्रैंड मार्केट में पेश हुआ है. उस में घुटनों तक वाइल्ड और बेफिक्र लुक नजर आएगा. इस के साथ ही आप स्लीक कट वाली स्ट्रैट कुर्ती, म्यूलैट कुर्ती और हैमलाइन कुर्ती को पहन कर न्यू ट्रैंड में शामिल हो सकती है.

यूनीसैक्स कुर्तियां

कौटन कुर्तिया यूनिसैक्स ड्रैस है जिन में लड़के व लड़कियों दोनो कैरी कर सकते है अब डिजाइनर भी लड़के व लड़कियों की पसंद को ध्यान में रख कर डिजाइन तैयार कर रहे है. ये यूनिसैक्स कुर्तियां कालेज स्टूडेंट के बीच ज्यादा पापुलर है. यहीं नहीं डिजाइनर इन कौटन कुर्तियों के साथ सूप एैक्सपेरीमैंट भी कर रहे है. जैसे शौर्ट्स ब्राड लैगिंग्स, पटियाला सलवार, कैब्रीज व हैरम पैट्स के साथ इन्हें पहन रहे हैं. कौटन की कुर्तियों में हौल्टर नैक और औफ शोल्डर डिजाइन कुर्ती को जबरदस्त ग्रेस देती है.

एक प्रिंटेड पटियाला सलवार एक रंग की कई कुर्तियों और टौप के साथ मैच कर के पहनी जा सकती है. कौटन की कुर्तियां आरामदायक होने के साथसाथ फैशनेबल भी है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...