बौलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) आज किसी पहचान के मुहताज नहीं हैं. सलमान ने अपने काम से अपनी एक ऐसी पहचान बनाई है कि देशविदेश में उन के कई चाहने वाले हैं.

सलमान द्वारा बींग ह्यूमन नाम (Being Human) का एक ट्रस्ट भी चलाया जाता है जहां वे कई लोगों की मदद करते हैं. अकसर हम ने कई ऐक्टरों से सलमान खान की तारीफ सुनी है और सब ने बताया भी है कि वे अच्छे ऐक्टर होने के साथसाथ अच्छे इंसान भी हैं.

मगर जो इंसान लोगों की मदद करता हो, उसे जेल में बैठा कुख्यात गैंगस्टर लौरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) आखिर क्यों मारना चाहता है?

बढ़ता कुनबा

इन दिनों लौरेंस बिश्नोई काफी सुर्खियों में बना हुआ है. वह गुजरात के साबरमती जेल में बैठ कर अपना पूरा गैंग चला रहा है. लौरेंस बिश्नोई के गैंग में 700 से भी ज्यादा शार्प शूटर्स हैं जिन्हें वह जब चाहे तब आदेश दे कर किसी को भी मारने के लिए कह देता है.

29 मई, 2022 को लौरेंस बिश्नोई ने अपने शूटर्स द्वारा फेमस पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Siddhu Moose Wala) की हत्या करवाई थी क्योंकि उस का कहना था कि सिद्धू मूसेवाला का हाथ विक्की मिद्दूखेड़ा (Vicky Middukhera) की हत्या में था जिसे लौरेंस अपना भाई मानता था.

खुलेआम हत्या

लौरेंस बिश्नाई के शूटर्स लोगों की हत्या कर खुलेआम सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं और क्राइम की पूरी जिम्मेदारी लेते हैं.

हैरानी की बात यह है कि लौरेंस बिश्नोई लगभग 10-11 सालों से जेल के अंदर है लेकिन जेल के अंदर बैठेबैठे उस का गैंग भी बढ़ रहा है और वह सब चीजें कर रहा है जो भी वह चाहता है.

कुछ समय पहले लौरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को धमकी दी थी कि वह उस के समाज से माफी मांग ले नहीं तो वह सलमान खान को मार देगा.

क्या है मामला

दरअसल, फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ (Hum sath sath hain) के दौरान सलमान खान के ऊपर काले हिरण को मारने के आरोप लगे थे जिस कारण बिश्नोई समाज सलमान से काफी नाखुश हैं.

बिश्नोई समाज में हिरण को काफी माना जाता है तो ऐसे में सलमान खान ने जब काले हिरण का शिकार किया तब से लौरेंस ने मन ही मन ठान लिया था कि वे सलमान खान से बदला लेगा.

हाल ही में हुई बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की हत्या के पीछे भी लौरेंस बिश्नोई का हाथ बताया जा रहा है जिस के चलते सलमान खान की सिक्यौरिटी और भी ज्यादा बढ़ा दी गई है.

जैसेजैसे लौरेंस बिश्नोई अपनी हर मनचाही घटना को अंजाम दे रहा है ऐसे में जेल प्रशासन को उस के खिलाफ सख्त काररवाई करनी चाहिए और यह सब बंद करवाना चाहिए क्योंकि लोगों की जान अगर ऐसे ही जाती रहेगी तो लोग सरकार या पुलिस से क्या ही उम्मीद रखेंगे.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...