लेखक- राजेश चौरसिया
"OMG: मास्क और मास्क बनाने वाली मशीनें चोरी कर ले गये चोर"
महिलाओं ने कहा चोरों को कोरोना माफ नहीं करेगा..
एन.आर.एल.एम. के सामुदायिक प्रशिक्षण केंद्र से हुईं आधा दर्जन सिलाई मशीनें चोरी..
समूह की महिलाओं द्वारा तैयार किए जा रहे थे पी.पी.ई. किट और मास्क..
अज्ञात चोरों ने छत से चढ़कर दिया चोरी की वारदात को अंजाम..
ये भी पढें-19 दिन 19 कहानियां: टूटा जाल शिकारी का – भाग 2
एंकर- देश भर में जहां कोरोना वायरस जैसी वैष्विक महामारी से जंग लड़ने में लोग हर स्तर पर लगे हुए हैं तो वहीं इस बीमारी से बचाव और निजात दिलाने वाले उपकरणों पर ही डाका डालने में लगे हुए हैं और चोरी कर रहे हैं। यहां मास्क बनाने वाली मशीनों और माश्क पर डाका डाला गया है और चोर सब चोरी कर ले गये हैं.
ताजा मामला मध्यप्रदेश के पन्ना जिले का एहैं जहां पन्ना के सिविल लाईन चैकी अंतर्गत पुराना पन्ना में एन.आर.एल.एम. के सामुदायिक प्रशिक्षण केन्द्र में कोरोना योद्वाओं के लिये अजीविका मिशन के तहत पी.पी.ई. किट और मास्क बना रही स्वा सहायता समूहों की महिलाओं की आधा दर्जन मशीनें और उनके द्वारा बनाये हुए मास्क/किट को को चोर चुरा ले गए हैं.
सबीना बानो (कार्यकर्ता) स्वपनिल शर्मा (प्रभारी अजीविका मिशन) की मानें तो ज़ब पी.पी.ई. किट और मास्क बनाने वाली महिलायें जब सुबह केन्द्र में आईं तो मशीनों सहित तैयार और रॉ-मटेरियल गायब था.यानि अज्ञात चोर चोरी के सारा माल और सामान ले उड़े। ऐसी मुश्किल घड़ी में चोर अपनी हरकतों/चोरी से बाज़ नहीं आ रहे तो वहीं महिलाओं ने उन्हें अप्रत्यक्ष बद्दुआएं तक दे डालीं कि उन्हें कोरोना भी माफ न करे.