मुंबई हमलों का गुनाहगार और मोस्ट वांटेड आतंकवादी दाऊद इब्राहिम के बारे में यह खबर है कि पाकिस्तान के कराची शहर, जहां बीते कई सालों से उस ने अपना सुरक्षित ठिकाना बना रखा था, में उस के बंगले में ही उसे जहर दे कर मारने की कोशिश की गई है.

सोशल मीडिया के हवाले से कहा जा रहा है कि कराची में दाऊद को एक अस्पताल में भरती कराया गया है. उस की हालत नाजुक है और डाक्टर्स की टीम उस के इलाज में जुटी है. हालांकि, उसे सामान्य रूप से बीमार होने की बात कह कर अस्पताल में भरती कराया गया है.

गौरतलब है कि इस से पहले भी दावा किया गया था कि दाऊद कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहा है. पिछले दिनों चर्चा थी कि गैंग्रीन के कारण कराची के एक अस्पताल में उस के पैर की 2 उंगलियां काट दी गई थीं. हालांकि, इस बात की भी पुष्टि नहीं हो पाई थी.

मोस्ट वांटेड आतंकवादी और डी-कंपनी का प्रमुख दाऊद इब्राहिम भारत का भगोड़ा है. वह 1993 के मुंबई बम विस्फोटों का मास्टरमाइंड है, जिस में 250 से अधिक लोगों की जान चली गई और हजारों लोग घायल हो गए. इस के बाद ही उसे भारत का मोस्ट वांटेड आतंकवादी घोषित किया गया था. तब से उस ने पाकिस्तान में शरण ले रखी है. भारत ने कई बार इस के सुबूत भी पेश किए. हालांकि, पाकिस्तान लगातार उस की देश में मौजूदगी से इनकार करता रहा है.

आखिर किस ने ऐसा किया है? वे कौन सी शक्तियां हो सकती हैं जो दाऊद को उस के घर के भीतर जहर दे सकती हैं? इस के पीछे खुद पाकिस्तान की कोई एजेंसी है या फिर भारत और अमेरिका में से किसी का हाथ है? दाऊद इब्राहिम को जहर दिए जाने की बात सामने आने के बाद इसे कुछ लोग बीते करीब 2 वर्षों के दौरान मारे गए पाकिस्तानी आतंकियों से जोड़ रहे हैं. इन में रियाज अहमद, शाहिद लतीफ, ख्वाजा शाहिद और अबु हंजाला के नाम शामिल हैं. उन में से कुछ को जहर दे कर भी मारा गया है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...