बिहार के बेगूसराय के सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का कहना है कि- ‘हिंदुओं को साजिश के तहत ‘हलाल’ मीट खिलाया जा रहा है, जिस से उन का धर्म भ्रष्ट हो रहा है.’ उन्होंने हिंदू समुदाय के लोगों से अपील की कि वे लोग ‘हलाल’ मीट न खाएं. जो भी हिंदू मीट खाते हैं वे ‘झटका’ मीट खाएं.

गिरिराज सिंह ने कहा कि वे खुद भी ‘झटका’ मीट खाते हैं. इस के साथ ही उन्होंने कहा कि इन दिनों मंदिरों में बलिप्रथा पर रोक लगाने की साजिश की जा रही है, जबकि यह बलिप्रथा हिंदू धर्म का अहम हिस्सा है.

इस के साथ ही गिरिराज सिंह ने कुर्बानी पर भी सवाल उठाए. मंत्री ने कहा कि अगर हिंदू के द्वारा दी जा रही बली अगर बली है तो फिर मुसलमान जो बकरों की कुर्बानी करते हैं, उस पर भी रोक लगनी चाहिए. सरकार को इस पर रोक लगानी चाहिए. उन्होंने बिहार की नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वोट की राजनीति करने वाली सरकार ऐसा नहीं कर सकती.

गिरिराज सिंह ने अपने भाषण में आगे कहा कि कोई भी मुसलमान हिंदुओं के घर पर बना मीट नहीं खाएगा. लेकिन हिंदू लोग उन के घर बना ‘हलाल’ मीट खा लेते हैं जिस से हिंदुओं का धर्म भ्रष्ट हो रहा. उन्होंने कहा कि राज्य की नीतीश सरकार को इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता. उसे, बस, अपने वोटबैंक से मतलब है.

गिरिराज सिंह ने सड़क के किनारे मीट काटने पर भी एतराज जताते कहा कि सड़क के किनारे मीट काटने से आसपास गंदगी फैलती है. इस से साफसफाई पर असर पड़ता है. ऐसे में सड़क के किनारे खुले में मीट काटने पर बैन लगाना चाहिए.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...