पिछले दिनों सोशल मीडिया में एक लड़की ने अपना एक ऐसा सच साझा किया, जिसको पढ़कर या जानकर अब हजारों लोगों की नींद उड़ी हुई है. लड़की ने जो अनुभव साझा किया है वह यह है कि उसने अपने न्यूड्स प्राइवेटली अपने बॉयफ्रेंड को पोस्ट किये थे. बाद में उन दोनों ने ही  इन्हें डिलीट कर दिया, लेकिन उनके डिलीट कर दिये जाने के बाद भी किसी ने उन्हें क्लाउड से निकालकर सार्वजनिक कर दिया. इस दुर्घटना से वह बात सच साबित हो रही है कि एक बार इंटरनेट के माध्यम में कोई चीज पहुंच जाये तो फिर वह कभी खत्म नहीं होती. भले हमें वो न दिखे लेकिन अगर कोई आपराधिक इरादे से इंटरनेट में मौजूद हमारी खुराफातों को ढूंढ़कर सार्वजनिक रूप से हमें बेनकाब कर दे तो इसमें किसी किस्म की अतिश्योक्ति नहीं होगी.

एक मशहूर कहावत है कि जो पकड़ा जाये, उसे ही अपराधी माना जाता है वरना तो हर कोई किसी न किसी रूप में अपराधी ही होता है. इस बात को अगर हम एकांत के सेक्सुअल खुराफातों के दायरे में ले जाकर देखें तो शायद ही कोई ऐसा हो, जिसने कभी न कभी सेक्स संबंधी कोई खुराफात या हरकत न की हो. लेकिन जिस तरह उस लड़की ने बताया कि क्लाउड से डिलीट की गई तस्वीरें निकालकर सार्वजनिक की गई, उससे हर किसी को यह घटना डरा रही है. क्योंकि हर किसी के पास कोई न कोई छिपायी हुई बात है, जिसके अब सार्वजनिक हो जाने के खतरे पैदा हो गये हैं.

Crime Story: अपनी जिद में स्वाह

अगर किसी दिन हममें से हर किसी का कोई टेक्स्ट, चैट, ईमेल, न्यूड, गंदी बात, फेक अकाउंट, गॉसिप, पोर्न हिस्ट्री, कुल मिलाकर सोशल मीडिया पर की गई हर अच्छी व हर खराब बात लीक हो जाये? तो क्या होगा? यह कई लोगों के लिए सार्वजनिक रूप से की गई सोशल आत्महत्या के जैसे होगी. क्योंकि जो कुछ छिपा हुआ है, उसके सामने आ जाने से उनका मौजूदा व्यक्तित्व तहस-नहस हो सकता है. क्योंकि सेक्स के मामले में हमारे यहां जो असहजता है, उसके कारण हम सबको अपनी तमाम जिज्ञासाओं का निदान छुपते छुपाते प्रयोग के तौरपर ढूंढ़ना पड़ता है. कई बार यह प्रयोग इस हद तक बिगड़ जाता है कि उसे जीवनभर दफन करके जीना पड़ता है. अगर वह सार्वजनिक हो जाये तो हमारी मौजूदा छवि टुकड़े टुकड़े हो जाये.

ये भी पढ़ें-Crime Story: चार साल बाद

यही वजह है कि आज की तारीख में पर्सनल डाटा इस कदर सेंसिटिव मुद्दा बन गया है कि हर कोई चाहे वो आम हो या खास इसके लीक हो जाने की आशंका से डरा रहता है. ऐसा इसलिए भी है क्योंकि आज की तारीख में हम रोजमर्रा की जिंदगी में इतनी तेज रफ्तार गतिविधियों से गुजरते हैं कि पता ही नहीं चलता कि हम अपने आपको कब जोखिम में डाल लेते हैं. दरअसल आज सरकारी राशन पानी तक के लिए बायोमेट्रिक्स का इस्तेमाल हो रहा है. प्रदर्शनस्थलों पर चेहरा पहचानने वाले कैमरे लगाये जाते हैं. कई बार हमें पता ही नहीं होता, हमें लगता है कि हमें कोई नहीं देख रहा और हम कोई ऐसी हरकत कर बैठते हैं, जिसके सार्वजनिक खुलासे से शर्मसार हो जाएं. लेकिन हमारी इन हरकतों को घटनास्थल पर छिपा सीसीटीवी कैमरा पूरी तरह से रिकाॅर्ड कर लेता है. पिछले सालों में दिल्ली मेट्रो स्टेशनों में ऐसे छिपे सीसीटीवी कैमरों में सैकड़ों ऐसी ही हरकतों को कैद किया था, जिनके खुलासों से हड़कंप मच गई थी. यह अलग बात है कि इन खुलासों में ही धीरे-धीरे मेट्रो स्टेशनों को पल्प फिक्शन के अड्डों में तब्दील होने से बचा लिया.

ये भी पढ़ें-Crime Story: मां, बाप और बेटे के कंधों पर लाश

डाटा के लीक होने के तमाम रास्ते हैं, खासकर जब हैकर मौजूद हैं, कॉर्पोरेट अपने व्यापार के लिए आपकी जासूसी करा रहे हैं. ऐसे समय में हर किसी को यह चिंता सताती रहती है कि अगर उसका डाटा लीक हो गया तो क्या होगा? जिन लोगों के बारे में हम झूठ बोलते हैं, जिन्हें बेवकूफ बनाते हैं, जिनके साथ हम बेवफाई करते हैं. अगर वे सब सार्वजनिक हो जाएं जिनके होने पर अब कोई बड़ी तकनीकी जटिलता आड़े नहीं आ सकती तो क्या होगा? यह एक ऐसा सवाल है जो डराता है और कई बार डर को दूर भी करता है. समाजशास्त्रियों को आशंका है कि भविष्य में सबसे ज्यादा घर और दिल डाटा ही तोड़ेगा. अच्छे खासे लोगों के बीच ब्रेकअप होंगे, तलाक होंगी, परिवार टूटेंगे, दोस्तियां तहस-नहस होंगी, खुदकुशियां होंगी. यही नहीं इस डर से डाटा रिमूवर का नया कौशल पैदा होगा. यह तमाम लोगों को रोजगार देगा.

ये भी पढ़ें-Crime Story: आनंद का आनंद लोक

कुल मिलाकर डाटा बड़ी उथल पुथल कर सकता है. यह स्थिति सबसे ज्यादा खतरनाक तो पत्रकारों के लिए होगी. उन्हें दूसरों की अलमारियों के कंकालों को देखने की बजाय अपनी अलमारी के कंकालों को संभालना भारी पड़ेगा. इसी रो में धर्मगुरु भी होंगे. बड़े बड़े मेंटर, प्रशिक्षक टीचर और जहां भी गुरु शिष्य का रिश्ता है, वहां के लोग होंगे. उस दिन हमें पता चल जायेगा कि ऋतिक व कंगना का ब्रेकअप क्यों हुआ, कौन से क्रिकेट मैच फिक्स हुए थे और जब आॅफिस की नजरों में मैं वर्क फ्राॅम होम में व्यस्त था, उस समय मैं वास्तव में किसके साथ डर्टी टाॅक कर रहा था.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...