रांची के मांडर थाना क्षेत्र में गत 22 अप्रैल को यौनशोषण का एक सनसनीखेज मामला सामने आया. यौनशोषण किया गया एक 14 साल की नाबालिग लड़की के साथ और यह कुकृत्य करने वाला था उस का सगा पिता. हैवानियत का आलम यह कि पिछले 7 माह से यह राक्षस पिता अपनी बेटी के साथ जबरदस्ती कर रहा था और जब वह गर्भवती हो गई और उस के पैरों में सूजन आई तो वह उसे झाड़फूंक करने वाले बाबा के पास ले गया. ठीक न होने पर वह उसे बगल के गांव स्थित उस की नानी के घर पहुंचा आया. लड़की की मां की 3 साल पूर्व मौत हो चुकी थी . लड़की के मामा उसे ले कर डाक्टर के पास पहुंचे तो पता चला कि वह गर्भवती है. मामा बच्ची को फिर पिता के पास छोड़ आए. पड़ोसियों को शक हुआ और बच्ची से पूछताछ की तो सारा सच सामने आ गया. इस के बाद गांव वालों की बैठक हुई और उन्होंने आरोपी पिता को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.
विकृत मानसिकता के ऐसे नजारे अक्सर नजर आते रहते हैं. राजधानी दिल्ली की बात की जाए तो हाल ही में जैतपुर इलाके में ऐसी ही दिल दहलाने वाली घटना सामने आई.
आरोप है कि 40 साल के एक शख्स ने अपनी 15 साल की बेटी के साथ गलत काम करने का प्रयास किया. यही नहीं, उस ने अपनी बेटी के कई अश्लील वीडियोज भी बनाए. इस दरिंदे पिता की छेड़छाड़ से तंग आ कर बेटी ने मां से शिकायत कर दी. बच्ची की मां और पिता में जम कर झगड़ा हुआ. मगर वह शख्स अपनी आदत से बाज नहीं आया और अंततः लड़की को अपने प्राण गंवाने पड़े. पिता ने उसका गला दबा दिया।