युवा उम्र में हीरो जैसी स्टाइल रखने का शौक कुछ लडको को बहुत होता है.वह सोचते है कि हीरो जैसा स्टाइल रखने, स्पोट्स बाइक से सडको पर फर्राटा भरने से वह हीरो लगने लगते है.कई बार लडकियां इनको हीरो समझ लेती है.दरअसल पढने लिखने की उम्र में ऐसे भ्रम पाल कर लडके खुद को भी धोखा देते है और लडकियों को भी अपने झांसे में फंसा लेते है.सच्चाई पता चलने पर लडकियां भी खुद को ठगा अनुभव करती है.लडकियों को इंप्रेस करने का शौक ऐसे लडको पर भारी पडता है.अपने खर्चो को पूरा करने के लिये यह लडके लूट जैसी घटनाओं को अंजाम देने लगते है.लखनऊ पुलिस ने सिद्वार्थ मोहन, विशाल चैहान और आयुश आंनद को बाइक चोरी की घटना में पकडा.पुलिस को इनके पास से 2 बाइक, 10 मोबाइल और नकदी बरामद की.लखनऊ के एसएसपी राजेश पांडेय ने बताया कि विकासनगर थाने की पुलिस जांच कर रही थी.यह युवक कुछ सदिग्ध दिखे.3 युवक पक डमें आ गये और 1 आकाश राठौर भागने में सफल रहा.आकाश ही इनका सरगना था.आकाश ने फिल्म ‘किक’ और ‘ धूम’ देखकर 14 बाइकर्स का गैंग बनाया.

यह लोग रेस लगाने के साथसाथ नशे और शाहखर्ची का शिकार हो गये.जिसके लिये यह लूट करने लगे.पुलिस को इन लोगों से 23 लूट की घटनाओं का पता चला.यह लोग केवल महिलाओं का पर्स छीन लेते थे.पर्स में ही इनको कुछ नकद पैसे और मोबाइल के सेट मिल जाते थे.सिद्वार्थ के लंबे बाल देखकर महिलाये उसको लडकी समझ लेती थी.वह अपना चेहरा ढके रहता था.ऐसे में हर कोई लडकी समझ कर पुलिस से उसकी शिकायत करता था.पुलिस लूट करने वाली लडकी को खोजती रह जाती थी.इधर यह अपराधी आराम से पुलिस के सामने से ही निकल जाते थे.पुलिस ने लूट की शिकार 5 महिलाओं के सामने इनको पेश किया तो उन लोगों ने इनको पहचान लिया.यह सभी युवा अच्छे घरो से ताल्लुक रखते है.बाइक, मोबाइल,गर्लफ्रंैड के शौक ने इनमें शाहखर्ची बढा दी.अपने खर्चो को पूरा करने के लिये यह लोग लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने लगे.यह सभी अपना स्टाइल और लुक ऐसा रखते थे कि दूर से देखकर फैशनेबल युवा नजर आये.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...