राइटर- शाहनवाज

पहली नवंबर, 2021 की रात के करीब डेढ़ बज रहे थे. केरल के कोच्चि शहर की पुलिस को देर रात खबर मिली कि वेटिला और पलारीवट्टम के बीच होटल ‘होलीडे इन’ के पास एक कार के पेड़ से बुरी तरह से टकरा जाने पर उस के परखच्चे उड़ गए हैं, जिस में 4 लोग सवार थे.

कोच्चि शहर की पुलिस खबर मिलते ही बिना देर किए मौकाएवारदात पर पहुंची तो देखा कि इतनी रात को एक्सीडेंट होने की वजह से आसपास इलाके के लोगों ने सड़क किनारे पड़ी उस कार को घेरा हुआ था.

पुलिस के आते ही भीड़ छट गई. पुलिस ने सब से पहले कार में मौजूद सभी 4 लोगों को एकएक कर गाड़ी से बाहर निकाला और कार सवार सभी लोगों को नजदीक के अस्पताल में भरती कराया. लेकिन कार में सवार 2 युवतियों की मौत हो चुकी थी, जबकि बाकी बचे 2 लोग बुरी तरह से जख्मी थे. इन में से एक और शख्स की मौत भी कुछ देर बाद ही इलाज के दौरान हो गई.

पुलिस ने कार में मौजूद लोगों की पहचान शुरू की तो पता चला कि इन में से एक 2019 की मिस केरल अंसी कबीर (25) थी. जबकि दूसरी उसी साल मिस केरल कंप्टीशन की रनरअप रही अंजना शाजां (24) थी. मरने वाले तीसरे व्यक्ति की पहचान अंसी के दोस्त मोहम्मद आशिक (25) के रूप में हुई. गाड़ी में मौजूद चौथा व्यक्ति जो अकेला उस हादसे में बच गया था, वह उस कार का ड्राइवर अब्दुल रहमान था.

शुरुआती छानबीन में पुलिस को गाड़ी में शराब की कुछ बोतलें मिलीं, लिहाजा पुलिस ने अंदाजा लगा लिया कि ये ड्रंकन ड्राइव का ओपन एंड शट केस है.

यानी पुलिस यह मान कर चल रही थी कि ये दोनों मौडल और उन के दोस्त शराब के नशे में थे, जो गाड़ी चला रहा था वह भी नशे में था, लिहाजा उसी हालत में कार बेकाबू हुई और सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई.

केरल के स्थानीय अखबारों और स्थानीय मीडिया में भी इस खबर को इसी तरह प्रसारित किया जा रहा था जिस से यह लग रहा था कि यह हादसा शराब के नशे में हुआ.

जिस गाड़ी में ये दोनों मौडल्स थीं, उस की तसवीरें देख कर भी ऐसा ही लग रहा था कि यह एक एक्सीडेंट ही रहा होगा. क्योंकि बिना दुर्घटना के किसी गाड़ी की ऐसी हालत नहीं हो सकती. ऊपर से गाड़ी में मिली शराब भी इसी तरफ इशारा कर रही थी.

लेकिन पुलिस के सामने सवाल यह था कि आखिर इतनी रात को अंसी और अंजना कहां जा रहे थे? हादसे को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने सब से पहले नैशनल हाईवे 66 पर, जहां अंसी और अंजना की गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ था, पर मौजूद रास्ते के इर्दगिर्द सीसीटीवी कैमरों की छानबीन करनी शुरू कर दी.

सीसीटीवी कैमरों की छानबीन से पुलिस ने पाया कि जिस गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ था, उस की रफ्तार काफी तेज थी. लेकिन हादसे के 7 दिनों के बाद 7 नवंबर, 2021 के दिन पुलिस को कुछ ऐसे सुराग और जानकारियां हासिल हुईं, जिस से कोच्चि में सड़क हादसे में 2 मौडलों का एक्सीडेंट का मामला एक बड़ी साजिश की ओर इशारा करने लगा था.

दरअसल, पुलिस को यह सूचना मिली कि उस रात को अंसी कबीर और अंजना शाजां कोच्चि के एक होटल जिस का नाम ‘नंबर 18 होटल’ था, से एक हाईप्रोफाइल पार्टी से लौट रही थीं.

यह जानने के बाद पुलिस ने मामले की जांच को दोबारा से करने के लिए ‘नंबर 18 होटल’ का रुख किया. इसी के साथ ही दुर्घटना वाली रात के सीसीटीवी फुटेज को दोबारा से खंगालने का प्रयास किया गया.

सीसीटीवी फुटेज को दोबारा से देखने के बाद पुलिस को चौंका देने वाले सुराग हाथ लगा, जिस ने इस दुर्घटना को साजिश का रूप दे दिया था. उन्होंने देखा कि जिस गाड़ी में अंसी और अंजना मौजूद थे, उसी गाड़ी का पीछा 2 और गाडि़यां लगातार कर रही थीं.

यही नहीं, पुलिस ने सभी सीसीटीवी फुटेज को रिवर्स (पीछे) कर के देखा तो पाया कि अंसी और अंजना की गाड़ी के साथ वो 2 गाडि़यां भी उसी होटल से एक ही समय पर निकली थीं.

पुलिस को इस हाईप्रोफाइल मामले से जुड़े 2 अहम सुराग हाथ लगे थे, जिस की प्रामाणिकता जांचनी बाकी थी. पुलिस ने बिना समय गंवाए होटल पहुंच कर मामले की छानबीन करनी शुरू कर दी.

जब पुलिस ने होटल की सीसीटीवी फुटेज देखी तो मामला और भी संगीन और पेचीदा हो गया. पता चला कि 31 अक्तूबर की रात को अंसी, अंजना और उन के दोस्त जिस वक्त होटल में पहुंचे थे और जिस वक्त वहां से निकले थे, ठीक उसी वक्त की सारी फुटेज डिलीट की जा चुकी थीं.

क्राइम ब्रांच भी जुटी जांच में

इस से होटल प्रशासन पर पुलिस का शक गहराता चला गया. यहां से इस मामले की आगे की जांच कोच्चि क्राइम ब्रांच के हाथों सौंपी गई.

क्राइम ब्रांच की टीम ने होटल कर्मचारियों से जब इस बारे में पूछताछ की तो होटल कर्मचारियों ने मालिक रोय जोसफ व्यालात की ओर इशारा करते हुए बताया कि फुटेज मालिक के कहने पर ही डिलीट की गई थी.

क्राइम ब्रांच की टीम ने रोय जोसफ व्यालात को हिरासत में ले कर उस से इस बारे में पूछताछ की. लंबी पूछताछ के बाद 17 नवंबर को रोय जोसफ व्यालात ने क्राइम ब्रांच के सामने यह कुबूल कर लिया कि उस ने 31 अक्तूबर और पहली नवंबर की रात को साढ़े 7 बजे से रात 12 बजे तक की विडियो रिकौर्डिंग को नष्ट कर दिया है.

व्यालात ने क्राइम ब्रांच की टीम को बताया कि उस ने अपने एक होटल स्टाफ की मदद ले कर विडियो रिकौर्डिंग की हार्डडिस्क पास के थेवारु में कन्नामगट्टू ब्रिज से बहते हुए पानी में फेंक दी थी.

इस खुलासे के बाद कोच्चि पुलिस ने इंडियन नेवी, कोस्ट गार्ड और कोस्टल पुलिस की मदद से उसी जगह पर नष्ट हुई हार्डडिस्क को ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस की यह कोशिश कामयाब नहीं हो पाई.

इस के बाद होटल मालिक रोय जोसफ व्यालात और होटल के 5 कर्मचारियों को सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में 17 नवंबर को गिरफ्तार कर लिया गया. लेकिन व्यालात ज्यादा समय तक सलाखों के पीछे नहीं रहा.

व्यालात के बड़ेबड़े राजनीतिज्ञों से संबंध होने की वजह से उसे और उस के 5 अन्य कर्मचारियों को अगले ही दिन रिहा कर दिया गया.

इन सभी के बीच अंसी और अंजना का यह मामला कहीं न कहीं उलझता ही जा रहा था. कोच्चि क्राइम ब्रांच के सामने कई सवाल थे, जिन का खुलासा करना जरूरी था. जैसेजैसे इस मामले की परतें पुलिस और क्राइम ब्रांच के सामने खुलती जाती, वैसेवैसे पुलिस खुद को चारों ओर से घिरा हुआ महसूस करती.

कौन थी मिस केरल

साल 2019 में मिस केरल का खिताब हासिल करने वाली 25 वर्षीय अंसी कबीर केरल के त्रिवेंद्रम की रहने वाली थी. अपनी स्कूली शिक्षा के बाद, अंसी ने कजाकुट्टम के मैरियन कालेज से इलैक्ट्रौनिक संचार में स्नातक की पढ़ाई की थी.

अपने कालेज के दिनों के बाद अंसी ने दिसंबर 2019 में मिस केरल प्रतियोगिता में भाग लिया था. खिताब जीतने के बाद वह शूटिंग और उस से संबंधित अन्य गतिविधियों में बहुत व्यस्त हो गई थी.

अंजना शाजां ने साल 2019 के मिस केरल प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया था. अंजना का जन्म हैदराबाद में हुआ था. हैदराबाद के श्री चैतन्य जूनियर कालेज से ग्रैजुएशन की पढ़ाई के बाद अंजना ने केरल के केएमसीटी आयुर्वेद मैडिकल कालेज से मैडिकल की पढ़ाई की और डाक्टर बन गई.

अंजना को 2019 के मिस केरल कंपीटीशन में ‘मिस फोटोजेनिक’ और ‘मिस ब्यूटीफुल स्माइल’ के खिलाब से नवाजा गया था. यही नहीं, अंजना ने ‘सीवन सीपी’ नाम की मलयालम फिल्म में काम कर के फिल्म इंडस्ट्री में कदम भी रखा था.

ये दोनों ही मौडल एकदूसरे की बेहद अच्छी दोस्त थीं. दोनों की दोस्ती मिस केरल प्रतियोगिता के दौरान हुई और देखते ही देखते दोनों अच्छी दोस्त बन गई थीं. जब दोनों की मौत हुई थी तब यह बताया गया था कि दोनों कोच्चि के एक होटल में पार्टी कर के लौट रहीं थीं.

यह हादसा था या सुनियोजित हत्या

इन की कार में कुल 4 लोग थे. बताया जा रहा है कि जब ये कार से लौट रही थीं तभी इन की गाड़ी के सामने कोई बाइक वाला आ गया, जिसे बचाने में उन की कार बेकाबू हो कर पेड़ से टकरा गई थी.

पुलिस और क्राइम ब्रांच यह पता लगाने में जुट गई कि होटल में दोनों मौडल के साथ क्या हुआ? जिस होटल में पार्टी करने दोनों मौडल आई थीं, वहां ऐसा क्या हुआ, जिस के बाद अचानक ये घटना हुई जिस में दोनों की मौत हो गई. बताया जाता है कि जिस होटल में पार्टी थी, उस से जुड़े एक शख्स के लिंक ड्रग पेडलर से ले कर कई बड़े नेताओं और अभिनेताओं से हैं.

इस होटल में जो पार्टी हुई थी उसे क्लब 18 का नाम दिया गया था. इस में खासकर युवा देर रात तक पार्टी करते थे. जबकि कोच्चि में लेटनाइट पार्टी और ड्रग्स पर हर तरीके से रोक है.

लेकिन इस होटल में बड़े रसूख के चलते पार्टी होती है. उस रात भी वहां पार्टी हुई थी लेकिन उस के सीसीटीवी फुटेज को डिलीट कर दिया गया था.

बताया जाता है कि दोनों मौडल की होटल में एंट्री करने से ठीक पहले के सीसीटीवी फुटेज को डिलीट किया गया है. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर ऐसा कौन सा राज था, जिस की वजह से फुटेज को हटाया गया?  होटल में दोनों मौडल के साथ ऐसा क्या हुआ था जिस के बाद दोनों का होटल से निकलते ही पीछा किया जाने लगा?

ऐसे में माना जा रहा है कि कहीं होटल में हुई किसी घटना को छिपाने के लिए दोनों मौडल की साजिश के तहत हत्या तो नहीं कराई गई? अब इस एंगल से भी क्राइम ब्रांच की टीम जांच कर रही थी.

एक्टर और ड्रग पेडलर की भूमिका पर सवाल

पुलिस की जांच में यह सामने आया है कि दोनों मौडल यानी अंसी कबीर और अंजना शाजां को उस रात पार्टी के बाद एक और पार्टी के लिए औफर किया गया था. ये औफर था वीआईपी लोगों के साथ आफ्टर पार्टी का. इस पार्टी का औफर साउथ की फिल्मों के एक मशहूर हीरो और होटल से जुड़े एक शख्स ने दिया था. इन के साथ में एक ड्रग पेडलर और औडी कार का ड्राइवर भी था जिस का नाम सैजू थांकचन है. उसी ने दोनों मौडल को आफ्टर पार्टी करने का औफर दिया था.

उस ने बताया था कि उस पार्टी में वीआईपी लोग शामिल होंगे. उस में एक्टर समेत कई नेता भी रहेंगे. लेकिन होटल में हुई कुछ बातों को ले कर दोनों मौडल ने आफ्टर पार्टी में जाने से सीधे मना कर दिया था.

ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर ऐसी बात क्या थी, जिस की वजह से दोनों ने आफ्टर पार्टी में जाने से इनकार किया? साउथ फिल्मों के एक मशहूर अभिनेता की बातों को भी नजरअंदाज किया? इस की क्राइम ब्रांच जांच कर रही है.

हादसा था तो पीछा कर रहे लोगों ने सूचना क्यों नहीं दी? पुलिस की जांच में यह पता चला है कि जिस रूट से दोनों मौडल की कार त्रिशुर की तरफ जा रही थी, उन रास्तों के कई सीसीटीवी फुटेज देखे गए.

इस दौरान पुलिस को पता चला कि दोनों मौडलों का 2 कारों से पीछा किया जा रहा था. बताया जा रहा है कि उन दोनों कारों में से एक में साउथ का वही हीरो और दूसरे में होटल से जुड़ा शख्स था.

देर रात में जब हादसा हुआ तब उस समय मौजूद रहे प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ में और भी चौंकाने वाली बात सामने आई है. उस में यह पता चला है कि हादसे के बाद जब उस में सवार अंसी कबीर और अंजना दोनों गंभीर रूप से घायल थीं तब पीछा कर रहे कार वाले रुके भी थे.

उन में से कुछ लोग कार से बाहर निकल कर घटनास्थल तक आए थे. लेकिन उन दोनों ने इन की कोई मदद नहीं की और न ही पुलिस को सूचना दी.

ऐसे में सवाल उठता है कि अगर ये महज सड़क हादसा था तो पीछा करने वालों ने इस की सूचना पुलिस को दी क्यों नहीं? आखिर ऐसी क्या साजिश थी, जिसे अभी तक छिपाया जा रहा है? बहरहाल, कथा लिखने तक पुलिस इस केस की जांच में जुटी हुई थी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...