सौजन्या-मनोहर कहानियां

कौसर बेगैरत इंसान था, उस ने पहले दोस्त उस्मान की पत्नी मुकीश बानो से 10 सालों तक अवैध संबंध बनाए रखा. जब मुकीश की बेटी उस्मा जवान हुई तो उस ने निकाह करने के नाम पर उस से भी संबंध बना लिए. निकाह की बात टालने पर जब उस्मा ने उसे धमकी दी तो उस ने मुकीश बानो की तरफ देखा...

उस्मान और उस की पत्नी मुकीश बानो के बीच काफी समय से मनमुटाव चल रहा था. बोलचाल भी लगभग बंद थी.मुकीश बानो की तमाम कोशिशों के बाद भी वह शराब छोड़ने को राजी नहीं था. उस्मान आरोप लगाता कि उस के आचरण से आहत हो कर उस ने ज्यादा नशा शुरू किया था.मुकीश बानो ने कहा भी कि उस का चरित्र एकदम पाकसाफ है. वह नाहक उस पर शंका कर अपनी जमीजमाई गृहस्थी चौपट कर रहा है, लेकिन उस्मान पर कोई असर नहीं हुआ. उस के मन में शक का कीड़ा जन्म ले चुका था, वह जबतब कुलबुलाने लगता था.

उस रोज मुकीश ने शाम से ही सजना शुरू कर दिया था, अपने शौहर उस्मान को मनानेरिझाने के लिए. बनठन कर रात 8 बजे मुकीश बानो उस्मान के पास पहुंची. उस की आंखें नशे से सुर्ख थीं, उस ने मुकीश बानो की तरफ नजर उठा कर भी नहीं देखा. मुकीश बानो मुसकराई और उस्मान के गले में बांहें डाल कर बोली, ‘‘इतना गुस्सा! मुझ से बात भी नहीं करोगे?’’‘‘चल हट, मुझे अपना त्रियाचरित्र मत दिखा. मैं सब समझता हूं.’’ उस्मान ने मुकीश बानो को झिड़कते हुए कहा.

ये भी पढ़ें- शैतानी दिमाग की साजिश

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...