आपने अक्सर सुना होगा कि प्रेमी प्रेमिका को खुश करने के लिए  कई तरह से महंगे गिफ्ट देता है,सोने की अंगूठी,चांदी की पायल,जाने क्या क्या! लेकिन इस मामले में अब चौंकाने वाली खबरें भी आ रही हैं . अब तो उल्टी गंगा भी बहने लगी है.  प्रेमी  की जगह अब प्रेमिका गिफ्ट  देती है और यही नहीं, प्रेमी  लड़के को आकर्षित करने के लिए  अपने ही घर में  सेंध लगा देती है  चोरी करने से भी बाज नहीं आती. ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के भनपुरी थाना क्षेत्र  में  घटित हुआ है. एक लड़की ने अपने बौयफ्रेंड  को खुश  करने की कोशिश कुछ इस तरह की,  की अपने ही घर में अपराध कर डाला... और यह क्राइम उसे इतना   भारी पड़ गया की उस पर पुलिस ने  अपराध  दर्ज कर लिया . दरअसल, नाबालिग लड़की अपने प्रेमी को उसके जन्मदिन पर एक बाइक गिफ्ट करना चाहती थी. मगर उसके पास पैसे नहीं थे. फिर लड़की ने अपने ही घर चोरी  की और पैसे युवक को दे दिए. जब प्रेमी को नाबालिग लड़की ने लगभग पौने दो लाख रुपए बाइक के लिए गिफ्ट दिए तब प्रेमी ने पूछा भी कि यह पैसे कहां से लाई हो तो उसने अपनी कसम देकर प्रेमी को रुपए थमा दिए और कहा इसके बारे में कुछ भी न पूछो. अजीबो गरीब अपराध और प्रेम की कहानी बिल्कुल सच्ची है.

ऐसे  हुआ  पुलिस  को लड़की  पर शक

घरवालों ने जब मामले की शिकायत पुलिस  मे की तो जांच शुरू हुई. भनपुरी पुलिस ने मामला  दर्ज होने के पश्चात  घर के प्रत्येक सदस्य  एवं नौकरों से  पूछताछ करनी प्रारंभ कर दी  लड़की से  नाबालिक होने के कारण  पूछताछ  अंतिम समय में की गई  जब पुलिस ने लड़की को तलब किया  तो वह  पसीना पसीना हो गई  तब जांच अधिकारी  रमाकांत साहू को  लड़की पर शक हुआ  उन्होंने  बड़े ही  पुलिसिया अंदाज में  लड़की से सच  कबूल करवा लिया.  लड़की ने  रोते हुए  पुलिस के सामने सारी सच्चाई बयां कर दी.जांच में पुलिस का शक नाबालिग लड़की सबसे  अंतिम समय  मे गया . पूछताछ में लड़की ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया.  पुलिस ने आरोपी युवक को नगद  राशि के साथ गिरफ्तार कर लिया,  उससे भी पूछताछ की तो सारी सच्चाई आईने की तरह साफ हो गई. लड़की ने बताया कि वह  प्रेमी को खुश करना चाहती थी इसके लिए उसने घर में ही चोरी करने की योजना बना ली थी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...