कोरोना के भय से पूरा देश लौक डाउन में है. निम्न मध्यम वर्ग, उच्च वर्ग सब अपने अपने घरों में दुबके हुए हैं. पता नहीं कोरोना वायरस कब किसको चिपट जाए. सोसाइटीज के गेट्स पर ताले जड़ दिए गए हैं. मेहरियों, धोबी, प्रेस वाला, सब्ज़ी वाला, गाड़ी साफ़ करने वाला, माली, अखबार वाला किसी को भी कॉलोनियों में घुसने की इजाज़त नहीं है. जैसे कि ये तमाम लोग ही इस खतरनाक वायरस को अपने साथ लिए घूम रहे हों.
सच तो यह है कि पहली बार कोई महामारी ऐसी है जिसके उच्च तबके से निम्न तबके की ओर फैलने का अंदेशा है क्योंकि मध्यम और उच्च वर्ग के विदेशी रिश्तेदार, दोस्त, बिज़नेस पार्टनर्स जो कोरोना के वायरस को अपने साथ ले कर भारत आ रहे हैं वो माध्यम और उच्च वर्ग के लोगो को ही बीमारियां गिफ्ट कर रहे हैं. इसी तबके के लाखों बच्चे विदेशों में पढ़ रहे हैं, नौकरी कर रहे हैं या विदेश यात्राएं कर रहे हैं. तो अगर निम्न वर्ग से ताल्लुक रखने वाली कामवाली, झाड़ूपोछें वाली, धोबी, ड्राइवर जैसे लोगों पर बड़ी बड़ी कोठियों, कॉलोनियों, सोइटियों में जाने पर बैन लगा है तो ये उनके लिए ही अच्छा है. यही निम्न वर्ग को इस महामारी से बचाये रखने का एक रास्ता है.
ये भी पढ़ें- #coronavirus: दिहाड़ी मजदूरों का दर्द “भूखे मरने से अच्छा है बीमारी से मर जाएं ?”
प्लेग, चिकन पौक्स, पोलियो, दिमागी बुखार, चिकन गुनिया जैसी जानलेवा बीमारियां जहाँ निचले तबके से फैली, वहीँ पहली बार कोरोना वायरस अपर क्लास में तबाही मचाने निकला है. इससे गरीब तबके को जितना हो सके बचने की कोशिश करनी चाहिए. मेमसाहब फ़ोन करके भी बुलाएं, ज़्यादा पैसा देने का लालच दें तब भी उनके घर काम करने ना जाएँ. पता नहीं मेमसाहब का कौन विदेशी मेहमान उनके घर में बीमारी के कीटाणु छोड़ गया हो. क्या पता मेमसाहब और साहब खुद विदेश यात्रा से बीमारी का वायरस अपने जिस्म में छिपा कर ले आये हों.