1. टीनएजर्स की पार्टी में सभी को अलगअलग तरह की ज्वैलरी डिजाइन करने के लिए कहें. इस के लिए उन्हें स्ट्रा, फ्लावर्स, बीड्स व सीक्वैंस, स्वरोस्की, कलरफुल पेपर आदि सामान दें. इस से इयररिंग्स, नैकलेस, कंगन, ब्रेसलैट, टीका, करधनी, बैल्ट, अंगूठी आदि डिजाइन करने को कहें. जब वे डिजाइन बना चुकें तो बाद में उन्हें पहनने के लिए भी कहें.
  2. रैस्तरां में आप के किसी परिचित के मिल जाने पर उस से अभिवादन करें या औपचारिकता पूर्ति के लिए एकदो शब्द कहें. उस की मेज पर पहुंच जाना अनुचित है क्योंकि यह स्थिति उस व्यक्ति को बाध्य करेगी कि वह आप के लिए भी चायकौफी मंगाए.
  3. बच्चों की पार्टी में सिर्फ उन्हीं बच्चों को इनाम न दें जो पार्टी के दौरान खेलों में सफल रहे हैं बल्कि सभी मेहमान बच्चों को कोई न कोई उपहार अवश्य दें, जिस से वे खाली हाथ वापस न लौटें.
  4. कई बार देखने में आता है कि लोग जाते तो हैं अफसोस जाहिर करने परंतु संबंधित व्यक्ति के वहां से हटते ही इधरउधर की हांकने लगते हैं. यह बहुत ही अशिष्टतापूर्ण लगता है. भले ही आप वहां अधिक समय न रह कर थोड़ी देर ही रूकें, पर दूसरे प्रसंग न उठाएं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...