1. वाशरूम में बड़े साइज का वर्ल्ड मैप लगाएं. जितना समय आप वहां गुजारेंगे, उस मैप को रोजाना देखना आप को भूगोल का ज्ञान कराएगा.
  2. मछली का ताजापन जांचने के लिए उसे ठंडे पानी भरे कटोरे में डालें. ऊपर तैरे तो मतलब मछली ताजा है.
  3. कपड़े से स्याही का दाग हटाना चाहते हैं तो दाग पर टूथपेस्ट लगा कर उसे पूरी तरह सूखने दें, बाद में धो लें.
  4. गरम पानी में नीबू का रस डाल कर उस में 10 मिनट तक सफेद कपड़े भीगने दें, फिर सफेदी देखिए.
  5. अपने छोटेछोटे आभूषणों को व्यवस्थित रखने के लिए आइस ट्रे का इस्तेमाल करें.
  6. कपड़े में लगे च्युंगम को हटाने के लिए कपड़े को 1 घंटे के लिए फ्रीजर में रख दें.
  7. टिश्यू पेपर बौक्स के साथ एक खाली टिश्यू पेपर बौक्स रबड़ बैंड से अटैच कर दें. जो भी टिश्यू पेपर इस्तेमाल करेगा, इधरउधर के बजाय खाली बौक्स में ही डालेगा.
  8. स्प्रिट से शीशा साफ करें, चमक उठेगा.
  9. ठंडे पानी से बालों की शौवरिंग करें, रूसी से नजात मिलेगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...