असरदार क्लीनर बनाना है तो घर पर नीबू के जितने भी छिलके मिलें, उन्हें संभाल कर एक जार में भर लें. ऊपर से सिरका डालें और 2 हफ्ते के लिए रख दें. इस एसिडिक मिश्रण का प्रयोग किसी भी प्रकार की गंदगी को साफ करने के लिए कर सकते हैं.

नाशपाती में विटामिन ए और सी के अलावा मैग्नीशियम और कैल्शियम भी होता है. इसलिए इसे 5 से 6 महीने के बच्चे को दें. इस के छोटेछोटे पीस कर हलका सा उबाल लें. बाद में पीस कर बच्चे को खिलाएं.

पपीते का गूदा मसल कर चेहरे पर 15-20 मिनट लगा रहने दें. त्वचा की अशुद्धियां तो दूर होंगी ही, चेहरे पर निखार भी आएगा. बेहतर परिणाम पाने के लिए इस में 1 चम्मच शहद भी मिला सकती हैं.

बाथरूम से बदबू हटाने का आसान तरीका है रूम फै्रशनर. बाथरूम के लिए यूकेलिप्टस या एक्वा वाला फ्रैशनर प्रयोग करें. हलका सा फ्रैशनर छिड़क दें. थोड़ी देर में बदबू चली जाएगी.

पानी और सिरके के घोल में कपड़े को डुबो कर रख दें. एक घंटे के बाद कपड़े को निकाल कर ब्रश से रगड़ दें. कपड़े पर से दाग खत्म हो जाएंगे.

अच्छी नींद लाने के लिए बैडरूम में चमेली का पौधा रखें. इस के फूलों की महक से अच्छी नींद आती है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...