मेरे पति को जब भी स्कूटर की सर्विसिंग करानी होती तो वे पास के परिचित सर्विस सैंटर पर जा कर बोल देते और बस से औफिस चले जाते थे. सर्विस सैंटर वाले अपना आदमी भेज कर घर से स्कूटर मंगवा लेते और सर्विसिंग कर के वापस भिजवा देते थे. एक दिन दोपहर में एक व्यक्ति आया और स्कूटर की सर्विसिंग की बात कही. मैं ने यह सोच कर कि कल टूर पर जाते समय मेरे पति मुझ से सर्विसिंग की बात बताना भूल गए होंगे, सो मैं ने स्कूटर की चाबी उसे दे दी. वह स्कूटर ले कर चला गया. अगले दिन जब पति टूर से वापस आए तो सर्विसिंग की बात पूछने पर उन्होंने कहा कि उन्होंने तो सर्विस सैंटर वाले से कुछ कहा ही नहीं था. हम से मांग कर स्कूटर ले जाने वाला व्यक्ति सर्विस सैंटर का नहीं, चोर था. अंजुला अग्रवाल, मीरजापुर (उ.प्र.)

*

मेरी बेटी स्कूटी से मेरे पति के साथ जा रही थी. तभी एक बाइकर बारबार उस की स्कूटी में टक्कर मारने की कोशिश कर रहा था. मेरी बेटी ने स्पीड कम कर दी, उसे आगे निकलने का रास्ता दिया. बाइकर ने मेरी बेटी के गले से चेन खींच ली और बाइक तेजी से चलाता हुआ भाग गया. मेरे पति ने 100 नंबर पर पुलिस को फोन किया. 3 पीसीआर आईं, उन्हें बाइक का नंबर और दिशा बताई कि वह किधर गया है. यह सब 2 मिनट के अंतर पर हुआ. किंतु दिल्ली पुलिस के बहादुर जवानों ने उस के पीछे जाने की जहमत न उठा कर बस यह कहा, ‘‘हम कुछ नहीं कर सकते. आप ने पूरी नंबर प्लेट ठीक से नहीं पढ़ी.’’
रेखा, द्वारका (न.दि.)

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...