मैं  40 वर्षीय पुरुष हूं. 2 वर्ष पूर्व पत्नी का देहांत हो गया था. मेरी 3 वयस्क लड़कियां हैं. मैं रिश्ते में अपनी 24 वर्षीया साली से विवाह करना चाहता हूं. उस के पति की 2 वर्ष पूर्व सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी. उस के 2 बेटे हैं. समस्या यह है कि साली की सास इस बात के लिए तैयार नहीं हैं. मेरी साली मुझ से विवाह करना चाहती है. मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं क्या करूं? उचित सलाह दें.

आप का खयाल नेक है. इस से 2 परिवार बस जाएंगे लेकिन कुछ भी निर्णय लेने से पूर्व सारी परिस्थितियों व उन से भविष्य में होने वाले परिणामों के बारे में सोचविचार कर लें. आप की बेटियां वयस्क हैं, आप की 24 वर्षीया साली को उन्हें मां का दरजा देना होगा. साथ ही साली को आप को सामाजिक और आर्थिक सहारा भी बराबर की हैसियत से देना होगा. उन की और आप की उम्र में काफी अंतर है. कहीं आगे जा कर उन्हें अपने निर्णय पर पछतावा न हो क्योंकि उन्हें विवाह के लिए कम उम्र के पुरुष भी मिल जाएंगे. साली की सास से बात करें कि वे इस विवाह के लिए क्यों तैयार नहीं हैं. साली की सास को तो हो सकता है घर बैठी नौकरानी मिल रही हो. इसलिए वे शायद इस विवाह के लिए तैयार नहीं हैं. उन की ज्यादा सुनने की जरूरत नहीं. अगर आप दोनों को एकदूसरे पर भरोसा है तो अवश्य करिए यह विवाह.

मैं 22 वर्षीया विवाहिता हूं. मेरे विवाह को 1 वर्ष हुआ है. मैं मां बनना चाहती हूं. आप मुझे बताइए कि गर्भवती होने के लिए हमें किस समय सहवास करना चाहिए? मासिक धर्म से पहले या बाद में और अगर बाद में तो मासिक धर्म के कितने दिन बाद? मुझे गर्भवती होने के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. कृपया मुझे इस बारे में विस्तृत जानकारी दें.

गर्भवती होने के लिए महिलापुरुष के बीच सैक्स होना जितना जरूरी है उतना ही इस बात का ज्ञान होना भी जरूरी है कि पतिपत्नी माह के किस समय सहवास करें ताकि गर्भधारण की संभावना बढ़ जाए. दरअसल, पुरुष के शुक्राणु हमेशा लगभग एक जैसे ही होते हैं जो महिला को गर्भवती बना सकते हैं लेकिन महिला के गर्भधारण की एक निश्चित अवधि होती है. अगर आप का मासिक धर्म नियमित है तो 28वें दिन के मासिक धर्म के चक्र में 14वां दिन औव्यूलेशन का होता है जो मासिक धर्म शुरू होने के बाद से गिना जाता है. इस दौरान 12 से 18 दिन के बीच में सहवास करने से आप गर्भवती हो सकती हैं. औव्यूलेशन का समय जानने के लिए आप चाहें तो बाजार में उपलब्ध औव्यूलेशन किट की भी मदद ले सकती हैं. इस के अतिरिक्त अगर आप गर्भवती होना चाहती हैं तो नियमित सैक्स करें, बेबी प्लानिंग से 3 महीने पूर्व फोलिक एसिड की टेबलेट खाएं और धूम्रपान व शराब से दूर रहें.

मैं 27 वर्षीया अविवाहित युवती हूं. पिछले 10 सालों से एक स्टेशनरी शौप में सेल्सगर्ल की नौकरी कर रही हूं. दुकान के अंकल और आंटी से मेरा पारिवारिक रिश्ता है. यहां नौकरी करने के दौरान ही एक लड़के से मुझे प्यार हो गया. पिछले 5 सालों से हम एकदूसरे से प्यार करते थे. वह लड़का मुझ से विवाह भी करना चाहता था पर उस के मुसलिम और मेरे हिंदू होने के कारण हमारा विवाह नहीं हो पाया और उस लड़के ने घर वालों की मरजी से एक मुसलिम लड़की से विवाह कर लिया. मैं ने उस लड़के का परिचय अपने घर वालों से एक दोस्त के रूप में करवाया है. एक दिन दुकान से घर जाते समय दुकान वाले अंकल ने हम दोनों को साथ देख लिया. उस दिन के बाद से अंकल बहुत नाराज हैं कि मैं ने यह बात उन से क्यों छिपाई. मैं शादी करने के बाद ही यहां की नौकरी छोड़ना चाहती हूं. इस परिस्थिति में मुझे क्या करना चाहिए, सलाह दें?

जब आप दोनों का विवाह नहीं हुआ और उस लड़के ने विवाह कर लिया है तो आप अभी भी उस लड़के से क्यों मिलतीजुलती हैं? आप ने अपने परिवार वालों से भी उसे दोस्त की हैसियत से मिलवाया है, जो गलत है. जहां तक आप के अंकल की नाराजगी की बात है, उन का नाराज होना जायज है. आप उन्हें परिवार का हिस्सा मानती हैं तो उन से लड़के से रिश्ते वाली बात क्यों छिपाई? वे आप का भला सोचते हैं, इसलिए नाराज हैं. लड़के के विवाह के बाद उस से मिलनाजुलना आप को परेशानी में डाल सकता है. फिलहाल आप अपने अंकल से कुछ भी न छिपाएं और दोनों मिल कर अंकलआंटी को समझाएं. अपने मित्र को कहें कि वह माफी मांगे, कुछ सेवा करे और प्यार से उन्हें मनाए.

मैं 44 वर्षीय गृहिणी हूं. मेरे 15 और 8 वर्षीय 2 बेटे हैं. मेरी समस्या यह है कि मेरे पति के अन्य औरतों के साथ संबंध हैं, और अब वे किसी अन्य स्त्री के साथ रहना चाहते हैं. ऐसे माहौल में मेरा दम घुटता है. आप ही सलाह दीजिए, मैं क्या करूं?

अन्य औरतों के साथ आप के पति के संबंधों की जानकारी क्या आप को हाल ही में हुई है? अगर हां, तो इस बारे में पति से खुल कर बात करें, उस के पीछे के कारण को जानने की कोशिश करें. पति के इस व्यवहार का बच्चों पर भी गलत असर पड़ेगा. बच्चों का वास्ता दे कर उन्हें समझाइए. इस काम में आप परिवार के सदस्यों की मदद ले सकती हैं. और अगर आप को संबंधों की जानकारी पहले से थी तो आप ने उन्हें पहले क्यों नहीं रोका? कहीं इस के पीछे का कारण आप स्वयं तो नहीं? कहीं आप की तरफ से सैक्स संतुष्टि के अभाव में ही तो वे दूसरी औरतों की तरफ आकृष्ट नहीं हुए?

-कंचन

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...