आयकर विभाग द्वारा लालू प्रसाद यादव परिवार की 175 करोड़ रुपए की जायदाद जब्त करने से पहले ही बिहार के स्वास्थ्य मंत्री लालू के बेटे तेज प्रताप यादव की सेहत गड़बड़ा गई थी जिन्होंने अपने फैमिली पंडित, ज्योतिषी या तांत्रिक के कहने पर अपने पटना स्थित आवास 3, देशरत्न मार्ग का दक्षिणी द्वार बंद करवा दिया था.

दिनोंदिन लालू कुनबा घिरता जा रहा है जिस से बचने का इकलौता उपाय कृष्णभक्त तेज प्रताप को तंत्रमंत्र दिखा तो उन्होंने शत्रुनाशक अनुष्ठान भी संपन्न करा डाला. तंत्रमंत्र, अनुष्ठान से बाधाएं दूर हो जाती हैं, ऐसा दावा किया जाता है. इस के बदले में तांत्रिक को लाखों रुपए दिए जाते हैं. तेज प्रताप यादव जैसे होनहार युवा भी ठगों के इस मकड़जाल में घबरा कर फंस गए तो बिहार की सेहत का तो भगवान ही मालिक है.

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...