1. एकदूसरे से बातचीत कर के, रुचिपूर्वक सुन कर, प्रश्न पूछ कर बहुत कुछ सीखा जा सकता है. बातचीत जितने विविध विषयों पर होगी उतनी ही रोचक होगी. हम अपने आसपास के माहौल व समाचारों के प्रति जितने ज्यादा सजग होंगे हमें वार्त्तालाप में हिस्सा ले कर उतना ही आनंद आएगा.
  2. यदि आप के बच्चे की उम्र काफी कम हो तो बच्चों की किसी पार्टी में जाने पर पूरे समय उस के साथ रहें, अन्यथा बच्चे को मेजबान के घर अन्य बच्चों के साथ छोड़ दें और वहां से थोड़ी देर बाद, जब बच्चा सब के बीच घुलमिल जाए तो वापस आ जाएं.
  3. अस्पताल में रोगी के स्वास्थ्य के विषय में पूछते समय उस
  4. का मनोबल बढ़ाएं. हलकीफुलकी बातचीत से रोगी का चित्त प्रसन्न करने का प्रयास करें. लेकिन अपने इस प्रयास की अति भी न करें.
  5. पड़ोसियों को बिना पूछे और हर बात में उन्हें ‘नेक सलाह’ न देने लगें. शिष्टाचार यही है कि अपने कान और आंखें तो खुली रखें पर मुंह तभी खोलें जब आप से सलाह मांगी जाए.
  6. होली खेलने से पूर्व नाश्ता प्लेटों में लगा कर रख लें ताकि आने वाले मेहमानों को शीघ्र ही खिलाया जा सके.
  7. अगर आप बात करने वाले से महज कुछ ही कदमों की दूरी पर हों तो मोबाइल के इस्तेमाल से बचें.
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...