मेरी बहन और उस का 5 वर्षीय बेटा मेरे पास आए हुए थे. उन दिनों आम का मौसम लगभग समाप्ति पर था. मेरे पति आम ले कर आए थे जिन में से एक आम, जो सब से बड़ा था, मैं ने बचा कर रख दिया ताकि खाने के समय काट कर सब को दे सकूं. बहन का लड़का बारबार फ्रिज के पास जाता, उसे खोल कर देखता और फिर बंद कर देता. यह क्रम वह लगभग हर 5 मिनट बाद दोहरा रहा था. मैं उस की इस हरकत को देख रही थी. आखिर मैं ने पूछ ही लिया, ‘‘फ्रिज में से कुछ चाहिए, बेटा?’’ बच्चे ने तपाक से कहा, ‘‘बड़ी मम्मी, क्या इस आम का झाड़ उगाओगी?’’ बच्चे द्वारा मासूमी से कही बात पर मेरी हंसी छूट गई. बात 18 साल पुरानी हो चुकी है लेकिन आज भी फ्रिज में आम रखे देखती हूं तो घटना ताजी हो जाती है.

– विमला ठाकुर, महेंद्रगढ़ (हरि.)

*

मैं मायके गई हुई थी. मेरा बड़ा बेटा तब ढाई साल का था. उसे हिंदी, इंगलिश का फर्क भी नहीं मालूम था. छोटी बहन दीवार पर कील ठोंकने का काम कर रही थी. उस ने मेरे बेटे से कहा कि अनुज, जरा वह हथौड़ी मुझे पकड़ा दो. बेटे ने पास ही पड़ी हथौड़ी बहन को दी और कहने लगा, ‘‘मौसी, आप लोग तो बड़े अंगरेज हो, हम लोग तो इसे हैमर कहते हैं.’’ यह सुन कर हम सब खूब हंसे.

– कीर्ति सक्सेना, बेंगलुरु (कर्नाटक)

*

मेरी भतीजी की 4 साल की बेटी है. वह बहुत ही चंचल है. एक दिन उस की मौसी की शादी में लेडीज संगीत हो रहा था. वह भी डांस करने के लिए तैयार हो कर आ गई. फिर उस ने डांस किया. उस के डांस को सब लोगों ने बहुत पसंद किया. डांस कर के उस ने आ कर हम लोगों से पूछा, ‘‘बताइए, मैं ने कैसा डांस किया?’’ फिर थोड़ी देर बाद अपनी मम्मी से बोली, ‘‘मैं ने तो वह वाला पोज ही नहीं किया, मैं फिर से जा कर कर लूं?’’ यह सुन कर सभी हंसे बिना न रह सके.

– नीलिमा रायजादा, लखनऊ (उ.प्र.)

*

मेरी बहन आभा अपनी बेटी की डिलीवरी के लिए अमेरिका गई थी. बेटी के बेटा हुआ. वह 4 दिन के बच्चे से प्यार से हिंदी में बोल कर उस के साथ दुलार कर रही थी, तभी उस की 4 वर्षीया नातिन बोली, ‘‘नानी, ही डज नौट नो हिंदी, स्पीक इन इंगलिश.’’ उस की बात सुन कर वहां पर उपस्थित सभी लोग हंस पड़े.

– अरुणा रस्तोगी, मोतियाखान (न.दि.)

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...