1.  आप बच्चों को अपने हाथों से खिलाना चाहती हैं पर बच्चों को पसंद नहीं तो उन्हें अपने हाथों से खाने दें. इस के लिए उन्हें प्रेरित करें. बच्चों को खाते वक्त अपने हाथमुंह सानना अच्छा लगता है. इस से उन्हें खाने के जायके का भी पता लगेगा.
  2. अगर आप की साड़ी पर जंग का दाग लग गया है तो घबराइए मत. फौरन एक गिलास दूध फाड़ कर उस के पानी से दाग रगडि़ए और धो कर डाल दीजिए. धूप में थोड़ी देर में दाग बिलकुल साफ हो जाएगा.
  3. आप बिटिया की फ्रौक की लचीली बेल्ट को टाइट करना चाहती हैं तो पानी में पके स्टार्च में डुबोइए. फिर इस्तिरी कर लीजिए. बेल्ट कड़ी हो जाएगी.
  4. बात समझ में न आने पर कभीकभी फोन पर लंबी बात हो जाया करती है इसलिए हो सके तो लंबी बातों को ईमेल के जरिए समझाएं. फोन पर ज्यादा लंबी कौल महंगी पड़ सकती है.
  5. सूटकेस, बैग पर नामपते की चिट लगाने के बाद चिट पर हलके हाथ से मोमबत्ती रगड़ दें. इस से स्याही जल्दी नहीं मिटेगी.
  6. खिड़कियों पर रोगन करते समय शीशों पर थोड़ा साबुन घोल कर रगड़ लें. इस के बाद शीशे पर लगा फालतू रोगन छुड़ाना आसान हो जाएगा.

 

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...