- खाने के दौरान किसी प्रकार की जल्दबाजी दिखाने से खाने का स्वाद बिगड़ सकता है. हंसीमजाक और लतीफे खाने में चटपटी चटनी का काम करते हैं. रोजमर्रा की जिंदगी में आदमी जैसेतैसे खाता है और काम पर चला जाता है, पर कभीकभार आने वाले प्रिय मेहमान को खाना खिलाते समय इन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
- अपने कपड़ों की तुरपाई, बटन आदि का पूरा ध्यान रखें. उधड़ी हुई तुरपाई या टूटा हुआ बटन आप को फूहड़ सिद्ध करने के लिए काफी है. नित नए कपड़े बनवाने के चक्कर में न पड़ें. उचित यही होगा कि आप अपने कपड़ों के स्तर पर अधिक ध्यान दें.
- कई लोग सोचते हैं कि आभारप्रदर्शन लोगों को अच्छा नहीं लगेगा, उन्हें पसंद नहीं होगा. ऐसी बात नहीं है. यदि आप को स्वयं इस की अपेक्षा महसूस होती है तो दूसरों को भी क्यों नहीं होगी. आभारप्रदर्शन में चूकना नहीं चाहिए.
- आप रोगी के प्रति अपने स्नेह का प्रदर्शन अवश्य करें, पर सीमा में रहते हुए ही. फूल या फल आदि रोगी के लिए ले जाना चाहें तो सीमित मात्रा में ही ले कर जाएं.
- खून का धब्बा साफ करने के लिए उसे कोक में डिप करें. कोक सूखने से पहले कपड़े को धो लें. धब्बा दूर हो जाएगा.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाए
500 से ज्यादा ऑडियो स्टोरीज
7 हजार से ज्यादा कहानियां
50 से ज्यादा नई कहानियां हर महीने
निजी समस्याओं के समाधान
समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सरिता से और