- यात्रा करते समय हमेशा अपने साथ हैंड सैनीटाइजर जरूर रखें. यात्रा करने के दौरान बाल औयली नजर आने लगते हैं, ऐसे में इन्हें तरोताजा करने के लिए ड्राई शैंपू जरूर रखें. ड्राई शैंपू बालों की जड़ों पर लगाएं ताकि वे आसानी से आप के सिर के तेल को सोख सकें. इस से यात्रा के दौरान भी बाल तरोताजा दिखेंगे.
- एयरोप्लेन या ट्रेन के बाथरूम की सीमित जगह में हम आसानी से क्रीम मेकअप का उपयोग कर सकते हैं. यदि आप पाउडर मेकअप करते हों तो वह आसानी से दिख जाता है. लेकिन क्रीम मेकअप करते हैं तो यह आप के चेहरे के लिए निश्चित ही फायदेमंद होगा.
- किसी अनजान शहर में घूमने जा रहे हैं तो होटल पहले से ही बुक करा लें. वरना कई बार इस काम में आधा दिनों भी लग जाता है. आजकल जहां हम किसी स्थान को घूमने के लिए 1-2 दिनों से अधिक नहीं दे पाते, वहां इस काम में समय व्यर्थ करना बेमानी है.
- ट्रिप पर जाने से पहले ही सौंदर्य प्रसाधन खरीद कर रख लें. ऐसे उत्पाद खरीदें जो छोटे आकार के हों और जिन्हें आप आसानी से अपने हैंडबैग में रख सकें.
- घूमनेफिरने का कार्यक्रम बहुत कसा हुआ न हो. भले ही 1-2 जगह कम देखें लेकिन भागादौड़ी या आपाधापी बिलकुल नहीं होनी चाहिए.