- सलवारकमीज के साथ मिलने वाले दुपट्टे अकसर सलावरकमीज के खराब हो जाने के बाद भी अच्छे रहते हैं. इन्हें आप घर में परदे बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं क्योंकि ये कई रंगों और शेड्स में होते हैं.

- चावल पकाने के बाद उस का माड़ निकाल कर ठंडा होने पर उस से चेहरे की मसाज करें. 10 मिनट बाद चावल के पानी से ही चेहरा धो कर पोंछ लें. इस से त्वचा में कसावट आती है और पोर्स टाइट होते हैं.

- लहसुन को थोड़ा कूट लें और सोने से पहले इसे सिर पर वहां लगाएं जहां बाल झड़ रहे हों. इस के बाद औलिव औयल से मसाज करें और बालों को शावर कैप से ढक लें. अगले दिन अच्छे से धो लें. बालों का झड़ना रुकेगा.

- भोजन करते समय अगर आप को पानी पीने की आदत है तो उस की जगह दूध, मट्ठा व दही का सेवन करें. इस से आप का भोजन सही तरीके से पच सकेगा.

- टोस्ट की महक से किचन की बदबू दूर हो जाती है. बात आप को अजीब लग रही होगी लेकिन यह सही बात है. इस के लिए आप एक टोस्ट बना कर किचन में यों ही खुला छोड़ दें.

- मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द होने पर कपूर को नारियल के तेल में मिला कर मालिश कीजिए, आराम मिलेगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...