- मक्खियों को भगाने के लिए कुछ तेल मिलते हैं जैसे लैवेंडर, नीलगिरी, पुदीना, लैमनग्रास आदि. ये एयरफ्रैशनर का काम करते हैं. इन्हें छिड़कने से मक्खियां नहीं आतीं और घर भी महक जाता है.
- ग्रीन टी पैरों की दुर्गंध को दूर करने में सहायक होती है. इस्तेमाल की हुई ग्रीन टी को ठंडे पानी में डाल लें और उस पानी में 20 मिनट पैरों को डुबो कर रखें. दुर्गंध दूर हो जाएगी.
- अगर आप को रात में अचानक भूख लगे तो चिप्स या नमकीन खाने से परहेज करें. इन की जगह पर कोई भी ड्राईफ्रूट खाएं.
- फूलगोभी पकाते समय उस में 1 चम्मच दूध डाल दें. इस से उस का वास्तविक रंग नहीं जाएगा और सब्जी भी स्वादिष्ठ बनेगी.
- नाखूनों को चमकदार और सफेद बनाने के लिए नारियल और अरंडी के तेल से मसाज करनी चाहिए.
- लौंग का पेस्ट बना कर त्वचा के कटेछिले स्थान पर लगाने से वह ठीक हो जाता है क्योंकि लौंग त्वचा के बैक्टीरिया का नाश करती है.
- खांसी होने पर यदि आप बिना दूध वाली कौफी पिएं तो काफी आराम मिलता है.