इंटरव्यू के वक्त इंटरव्यू लेने वाले को यह दिखाना चाहिए कि आप के पास इंटरव्यू के अलावा और कोई जरूरी काम नहीं है. इसलिए उस समय अपना मोबाइल बंद रखें और अगर इंटरव्यू के बीच में मोबाइल बजे तो तुरंत साइलैंट कर दें.

औफिस में कभी ऐसा जाहिर न करें कि आप को सारा काम आता है. हो सकता है कि आप जिस काम में घंटों से फंसे हुए हों, वही काम आप का कुलीग चुटकियों में हल कर सकता हो. औफिस में मदद मांगने के लिए हिचकिचाएं नहीं.

रियल का तेल बच्चों की मालिश करने के लिए काफी लाभकारी होता है. इस से बच्चों की त्वचा के इन्फैक्शन आदि भी सही हो जाते हैं.

गरमी में शरीर को ठंडक प्रदान करने के लिए मट्ठा पिएं. यह खांसी व सर्दी फैलाने वाले हानिकारक जीवाणुओं का भी नाश करता है.

औफिस में सारा दिन बैठ कर काम करने वाले लोग साधारण पानी के बजाय हलका गुनगुना पानी पिएं. इस से सिरदर्द, पेट की बीमारियां नहीं होंगी व पाचनतंत्र सही रहेगा और त्वचा हाइड्रेट रहेगी.

शहद ऐंटीऔक्सिडैंट और ऐंटीमाइक्रोबियल गुणों से भरा होता है. रुई के एक छोटे टुकड़े को शहद में डुबो कर मुंह में रखें. छालों से जल्दी नजात मिलेगी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...