मेरी बहू को जल्दी गुस्सा आता है. वह मेरी पोती को छोटीछोटी बातों पर डांट देती है. एक दिन मैं श्रीखंड बनाने के लिए दही फेंट रही थी. मेरी पोती ने आ कर पूछा, ‘‘दादी, आप क्या कर रही हैं?’’
मैं ने कहा, ‘‘श्रीखंड बनाने के लिए दही फेंट रही हूं.’’
उस ने मेरे हाथ से कटोरा ले लिया और खुद फेंटने लगी. फेंटतेफेंटते वह बोली, ‘‘दादी, आप यह काम मम्मी को दिया करो, तो उन का गुस्सा जल्दी उतर जाएगा.’’ उस की बातें सुन कर हम सब हंस पड़े.  
विमल काल्पीवार, मंडला (म.प्र.)
 
मैं घर के लिए महीने भर का राशन ले कर आई और सामान रखने में बच्चे मेरी मदद करने लगे. मैं लिस्ट में देख कर सामान का नाम लेती और बच्चे उस सामान को ले जा कर रख देते थे. तभी मैं ने लिस्ट में देख कर गरम मसाले की ओर इशारा कर के अपने 5 साल के बेटे से उसे उठा कर रखने के लिए कहा.
मैं ने देखा कि वह गरम मसाले के पैकेट को बारबार छू कर देख रहा है. मुझे समझ में नहीं आया कि वह ऐसा क्यों कर रहा है. तब मैं ने उस से पूछा, ‘‘बेटा, आप इस पैकेट को बारबार क्यों छू रहे हो?’’ वह बड़ी मासूमियत से बोला, ‘‘मम्मी, आप ने तो कहा था कि यह गरम मसाला है पर मैं ने इसे छू कर देखा तो यह ठंडा है.’’
यह सुन मैं अपनी हंसी रोक न पाई.
अंजलि जैन, तिमारपुर (दिल्ली)
 
मैं ने अपनी व्यस्तता के चलते अपनी 4 वर्षीय भतीजी से कहा, ‘‘बाहर बरामदे से ‘वो’ लाना जरा.’’ कुछ समय बाद आई और बोली, ‘‘बूआ बाहर ‘वो’ नहीं है.’’
मैं ने कहा, ‘‘‘वो’ क्या?’’ उस ने कहा, ‘‘बूआ, जो आप ने मंगाया था.’’
अब मेरी हंसी रोके नहीं रुक रही थी क्योंकि जो चीज मैं ने उस से मंगाई थी उस का नाम तो मैं बताना ही भूल गई थी. 
प्राक्षी त्यागी, मुजफ्फरनगर (उ.प्र.)
 
मैंप्राइमरी स्कूल में अध्यापक हूं. एक दिन कक्षा 3 में गया तो देखा एक लड़का व एक लड़की लड़ रहे हैं.
मैं ने पूछा, ‘‘भई, क्यों लड़ रहे हो? क्या बात है?’’
लड़के ने गुस्से से कहा, ‘‘सर, इस लड़की ने मुझे किस क्यों किया?’’
मैं ने हंसते हुए कहा, ‘‘अरे, इस में गुस्सा होने की क्या बात है, किस ही तो किया है.’’ लड़के ने उसी लहजे में कहा, ‘‘किस तो लड़के लड़की को करते हैं. इस ने मुझे क्यों किया?’’
उस की बात सुन कर मैं हंसे बिना नहीं रह सका.
महेश चंद्र भटनागर, मुंबई (महाराष्ट्र) 
 

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...