मेरी वरमाला होने वाली थी, उस समय मेरा भतीजा 5 साल का था. साड़ी की डिजाइन में मेरी चूड़ी उलझ गई, इसलिए मैं वरमाला नहीं डाल पा रही थी. दूल्हे के सारे दोस्त चिल्ला रहे थे, ‘वरमाला डालो, वरमाला डालो.’ पास में खड़ी अपनी दोस्त से मैं ने इशारे से कहा, लेकिन वह समझ नहीं पाई. मेरे भतीजे ने इशारा करते देख लिया, जोर से चिल्लाया, ‘‘अरे, बूआ ने वरमाला डालने से मना कर दिया.’’ फिर क्या था, दोनों पक्षों के लोग सकते में आ गए. हल्ला होने पर सहेली मेरे पास आई, तब मैं उसे बता पाई और धीरे से कहा, ‘‘चूड़ी साड़ी में से निकालो तभी तो डाल पाऊंगी.’’ सभी लोग बच्चे को देख कर खूब हंसे.
मणि जैन, भोपाल (म.प्र.)
*
मेरे पति की मृत्यु हो चुकी थी. मेरी नातिन साढ़े 5 साल की है. मेरे दामाद तमिल हैं और मैं हिंदीभाषी. इस कारण बच्चे हिंदी के साथसाथ अंगरेजी में भी अच्छी तरह से बात कर सकते हैं. एक दिन मैं चुपचाप बैठी थी. मुझे चुप बैठे देख कर वह बोली, ‘‘नानी, आर यू सैड?’’ मैं ने चुपचाप उस की ओर देखा. उस ने कहा, ‘‘आर यू रिमैंमबरिंग नाना,’’ मैं ने कहा, ‘‘हां, मुझे उन की बहुत याद आ रही है.’’
उस ने फिर कहा, ‘‘बट ही स्कौल्ड यू’’ मैं कुछ कहूं, इस से पहले ही वह बोल उठी, ‘‘नैवर माइंड, नानी. मम्मी औलसो स्कौल्ड मी समटाइम्स, स्टिल आई लव हर वैरीवैरी मच.’’ यह कह कर उस ने एक बड़े व्यक्ति की तरह मेरी पीठ थपथपाई. यद्यपि मेरी मुसकराहट उदासीभरी थी, फिर भी वह खुश थी कि उस ने अपनी नानी को हंसाया.