सियासी ललकार

बीती 5 मई को मध्य प्रदेश में अचानक गरमी का पारा बढ़ गया था. इस का असर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भी दिखा. वे अशोक नगर जिले के बमौरी टांका गांव में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत पूजन करने आए?थे लेकिन बजाय पूजापाठ के वे हिंसकविध्वंसक बातें करते रहे.

हुआ यों कि इस इलाके के भारतीय जनता पार्टी विधायक देशराज सिंह यादव और उन के समर्थकों ने सिंधिया के खिलाफ जम कर नारेबाजी शुरू कर दी जिस से ज्योतिरादित्य का शाही खून खौल उठा. वे फिल्मी स्टाइल में बांहें चढ़ा कर ललकारे कि तुम तो 10-15 लोग हो, मैं चाहूं तो चंबल इलाके के सारे लोगों को यहां ला कर खड़ा कर दूंगा. तुम लोग 15-20 गाडि़यां लाए हो, मैं हजार गाडि़यां ला कर खड़ी कर दूं. बात आईगई हो गई, पर जूनियर सिंधिया का यह फिल्मी गुस्सा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए फायदेमंद साबित होगा. कारण, वे अपनी पर जो आ गए हैं.

किस हक से नौकरी

16 दिसंबर, 2012 को दिल्ली में चलती बस में गैंगरेप की शिकार हुई दामिनी को मई के महीने में भले न्याय मिल जाए पर तरस उस के दोस्त पर तब आया जब उस ने सरकार से नौकरी की मांग कर डाली. इस मामले में सरकार पीडि़ता के 2 परिजनों को नौकरी और एक फ्लैट पहले ही दे चुकी है.

पर दामिनी के दोस्त ने किस हक से नौकरी मांगी, इस से ज्यादा हैरत की बात इस युवा में स्वाभिमान व आत्मविश्वास का बिलकुल भी न होना है. वह इतमीनान से जिंदगी बसर करने के लिए अपनी साथी को अपराधियों से ज्यादा जलील कर रहा है. ऐसे मामलों में सरकारी मुहताजी बताती है कि कैसे जघन्य और शर्मनाक अपराध भुनाए जा रहे हैं. जो शख्स बलात्कारियों से नहीं जूझ सका वह रोजीरोटी के लिए किस हक से सरकारी नौकरी मांग रहा है, बात वाकई समझ से परे है.

मीरा को भी नहीं बख्शा

लोकसभा अध्यक्ष होने के नाते मीरा कुमार बेहतर जानती हैं कि प्रस्तावित भूमि अधिग्रहण अधिनियम में आखिर है क्या, पर थोड़ी सी जमीन की मालकिन होने के नाते वे यह भी जान गई हैं कि भूमि अधिग्रहण प्रकृति का प्रसाद है जिसे पंचायत से ले कर राज्य व केंद्र सरकारें और उन के विभिन्न विभाग पुण्य का काम समझ कर डकार जाते हैं.

बिहार के भोजपुर जिले के चंदया गांव में मीरा कुमार की 35,282 वर्गफुट जमीन है जिस पर बगैर उन्हें सूचना दिए यानी बगैर जमीन का अधिग्रहण किए बिहार सरकार ने सड़क बना डाली. जब अपनी जमीन पर सड़क बन जाने की खबर मीरा को लगी तो उन्होंने 28 अप्रैल को पटना उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर कर दी जिस पर हाईकोर्ट ने बिहार के पंचायतीराज और ग्रामीण कार्य विभाग को नोटिस जारी कर दी. देखना यह है कि मीरा की याचिका पर क्या और कब फैसला होगा.

नकदी माया

बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती इन दिनों बेहद परेशान हैं. सीबीआई को उन की संपत्ति की जांच की छूट अदालत ने दी है. उत्तर प्रदेश सरकार उन के कार्यकाल में हुए अवैध उत्खनन की जांच शुरू कर चुकी है. दुखों के इस भीषण दौर में कर्नाटक के गुलबर्ग में चुनाव आयोग ने उन के पास से 1 लाख रुपए नकद बरामद किए तो मायावती तिलमिला उठीं.

दुख के इन्हीं दिनों में राजस्थान में बसपा उपाध्यक्ष राजाराम को 3.5 लाख रुपए का हार पहना दिया गया. इस से लगता है कि बसपा में टिकट बिकने की बात अफवाह नहीं. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली और राजस्थान में टिकट खरीदने के लिए बोलियां लगने लगी हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...