मेरा 3 साल का बेटा तोतली भाषा में बोलता है. अगर हमें उस की कोई बात समझ नहीं आती तो वह किसी भी तरह हमें समझा ही देता है, जैसे वह फ्रूट को फ्लूट बोलता है और हम बांसुरी समझते हैं. वह उदाहरण दे कर कहता है कि जैसे मैंगो, बनाना, वो फ्रूट.

एक रात वह बिना कुछ खाएपिए सो गया था. अचानक सो कर उठा और भूतभूत कहने लगा. मैं बारबार उस से ‘भूतवूत कुछ नहीं होता’, कह कर सुलाने लगी. अंत में उसे कहना पड़ा, ‘भूत इस द सीक्रेट औफ माई एनर्जी वाला भूत.’ यानी कि बूस्ट जिसे दूध में डाल कर उसे पीना था. आज भी हम उस के कहे बूस्ट को भूत कह कर चिढ़ाते हैं.

सुजाता एस., जमशेदपुर (झारखंड)

*

मेरा 10 वर्षीय भतीजा हिंदी सीख रहा था. एक दिन वह हमारे घर पर आया तो घर पर शेयर बाजार की बात चल रही थी. मेरे ससुरजी मेरे भाई को बता रहे थे कि उन्होंने एक शेयर सुबह खरीदा और दाम बढ़ने पर शाम को बेच दिया. बड़ों की बात वहीं खत्म हो गई. मेरा भतीजा बहुत देर तक सोचता रहा और जब उस से रहा न गया तो मेरे भाई से बोला, ‘‘पापा, दादाजी शेर सुबह खरीदते हैं और शाम को ही कैसे बेच देते हैं?’’

थोड़ी देर बाद जब हमें उस का मतलब समझ में आया तो हम अपनी हंसी रोक नहीं पाए. दरअसल, वह शेयर को शेर (हिंदी में) समझ बैठा था.

अनुजा गोयल, मुंबई (महा.)

*

मैं ने अपने पोते को अंगरेजी स्कूल में नर्सरी में दाखिला दिलाया. धीरेधीरे अंगरेजी में एबीसीडी...सीखने लगा. कुछ ही समय में ए से जैड तक बोलना सीख लिया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...