TVS ने अपनी अपाचे आरआर 310 का टीजर जारी कर दिया है. टीजर इतना जबरदस्त है कि 6 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे देख लिया है. TVS अपाचे आरआर 310 को इस साल का सबसे बड़ा टू-व्हीलर माना जा रहा है. साथ ही इसके लौन्च को लेकर भी बाइक प्रेमियो में उत्सुकता है.

TVS अपनी सबसे लोकप्रिय बाइक को 6 दिसंबर को लौन्च करेगी. इस मोटरसाइकल को कई बार कुछ लीक तस्वीरों में देखा गया है. लोगों की एक्साइटमेंट को और बढ़ाने के लिए कंपनी ने मोटरसाइकल का फर्स्ट लुक टीजर वीडियो जारी किया है. इससे इस बाइक की कुछ जानकारियां सामने आईं हैं.

रेसिंग स्ट्रिप्स

कंपनी ने TVS अपाचे आरआर 310 की वेबसाइट भी लौन्च की है. टीजर वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बाइक को रेसिंग स्ट्रिप्स के साथ लौन्च किया जाएगा. कंपनी के मुताबिक, अपाचे पहले के मुकाबले ज्यादा दमदार और आकर्षक होगा. इसके फीचर्स को लेकर भी लोगों में उत्सुकता है.

क्या हैं फीचर्स

अपाचे आरआर 310 में आकर्षक फीचर्स दिए गए हैं. इसमें एंटी लौक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ डुअल डिस्क ब्रेक, पूरी तरह से डिजिटल कौकपिट, ट्विन प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स और LED टेल लैंप दिए गए हैं. इस मोटरसाइकल का लोग ब्रेसब्री से इसलिए इंतजार कर रहे हैं. इसमे 313cc के साथ लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है. इसमें 6 स्पीड गियरबौक्स दिया जाएगा. यही इंजन BMW G310R में भी दिया गया है.

क्या होगी कीमत

फुल-फेयर्ड स्पोर्ट्स कैटेगरी में शामिल ये बाइक ग्राहकों के लिए प्राइस सेगमेंट में काफी किफायती होगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बाइक की कीमत करीब 1.8 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) होगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...