नौकरी करने के साथ अगर आप अपने भविष्य के लिए बचत करने के बारे में नहीं सोचते हैं तो आपको अपने आने वाले समय में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. लेकिन अगर आप सही समय पर सही जगह निवेश करते हैं तो आपको अपने भविष्य के लेकर चिंता करने की आवश्यकता नहीं है.

आप कई बार सोचते होंगे कि नौकरी या बिजनेस करने के बाद भी इतना पैसा बच ही नहीं रहा कि बचत करने की सोची जाएं. अगर आप भी सिर्फ इसी वजह से परेशान हैं और बचत नहीं कर पा रहे हैं तो ये खबर आपकी सोच बदलने और भविष्य के लिए पैसे बचाने में आपकी मदद कर सकते हैं.

क्या आपको पता है कि अगर आप रोजाना 30 रुपए भी बचाते हैं तो आप अपने रिटायरमेंट की उम्र तक 1 करोड़ से ज्यादा की पूंजी एकत्र कर सकते हैं. जी हां, अगर एक छोटी रकम को लंबी अवधि के लिए निवेश किया जाए तो चक्रवृद्धि ब्याज (Compound Intrest) के कारण छोटा सा निवेश बड़ी पूंजी में तब्दील हो जाता है.

अगर आप की उम्र 20 साल के हैं और आप रोजाना 30 रुपए बचाते हैं तो आप करोड़पति बन सकते हैं. 30 रुपए प्रतिदिन बचाने से आपके पास महीने में 900 रुपए की पूंजी हो जाएगी. एक्सपर्ट्स के मुताबिक अब इस पैसे को हर माह सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए डायवर्सिफाइड म्यूचुअल फंड में निवेश करें. अगर आपका फंड सालाना 12.5 प्रतिशत का रिटर्न देता है तो आप 40 साल के बाद यानी कि 60 साल की उम्र में करोड़पति बन जाएंगे.

अगर आप कम समय में ज्यादा रकम एकत्र करना चाहते हैं तो आपको रोजाना ज्यादा रकम बचानी होगी. आप अपनी सुविधानुसार से प्रतिदिन एक निश्चित अमाउंट सेव कर सकते हैं. हालांकि निवेश करने से पहले वित्तीय सलाहकार से अवश्य सलाह लेनी चाहिए.

कहां कर सकते हैं निवेश

कुछ म्यूचुअल फंड्स ऐसे हैं जिन पर लंबे समय की अवधि में निवेश करके अच्छा लाभ कमाया जा सकता है. प्रिंसिपल इमरजिंग ब्लू चिप फंड ने पिछले साल 17.5% का सालाना रिटर्न दिया था. वहीं, 3 और 5 साल में इस फंड का रिटर्न क्रमश: 31.7 और 27.5 प्रतिशत रहा. दूसरा फंड L&T इंडिया वैल्यू फंड है, जिसका पिछले एक साल में 16.8 प्रतिशत का रिटर्न दिया. आप इनपर या इनके अलावा अन्य म्यूचुअल फंड्स में छोटी रकम निवेश कर अपने भविष्य को चिन्ता मे मुक्त बना सकते हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...