टोयोटा ने इनोवा क्रिस्टा टूरिंग स्पोर्ट भारत में लॉन्च कर दी है. इसे इनोवा क्रिस्टा की पहली एनिवर्सिरी पर लॉन्च किया गया है. पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 17.79 लाख और डीजल की 18.91 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है.
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा टूरिंग स्पोर्ट में खासतौर पर कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं. फ्रंट ग्रिल और रियर टेल गेट को ग्रॉस ब्लैक में पेंट किया गया है. बॉडीकिट और व्हील्स को क्रॉसरोवर स्टाइल दिया गया है. प्रीमियम लुक देने के लिए इसमें क्रोम फिनिशिंग भी की गई है. फ्रंट बंपर पर भी क्रोम फिनिशिंग और टेल गेट के स्पॉयलर का डिजाइन थोड़ा बदला गया है.
टोयोटा ने इनोवा के व्हील साइज को 17 इंच से घटाकर 16 इंच कर दिया है. टोयोटा को इस बारे में कई शिकायतें मिली थीं कि 17 इंच के व्हील भारतीय सड़कों के लिए ठीक नहीं हैं.
टोयोटा क्रिस्टा टूरिंग स्पोर्ट मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ पेट्रोल और डीजल इंजन में अवेलेबल है. पेट्रोल इंजन 2.7 लीटर का है, जो 164 bhp और 245 Nm टॉर्क जनरेट करता है. यह 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक में अवेलेबल है.
डीजल इंजन दो इंजन वेरिएंट में आ रहा है. मैनुअल डीजल 2.4 लीटर का है, जो 148 bhp और 343 Nm टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स है. ऑटोमेटिक टूरिंग स्पोर्ट में 2.8 लीटर इंजन है, जो 172 bhp और 360 Nm टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स है.