सही समय पर अगर सही निवेश किया जाए तो आपका भविष्य सुनहरा हो सकता है. यहां निवेश से जुड़े कुछ ऐसे टिप्स हैं जो भविष्य के लिए बनाई जा रही निवेश रणनीति को बेहतर बनाने में मददगार होंगे.
क्या है निवेश
निवेश या विनियोग (investment) का सामान्य आशय ऐसे खर्चों से है जो आपकी आर्थिक स्थिती को सुधारे. निवेश शब्द का कई मिलते जुलते अर्थों में अर्थशास्त्र, वित्त तथा व्यापार-प्रबन्धन आदि क्षेत्रों में प्रयोग किया जाता है. यह पद बचत करने और उपभोग में कटौती या देरी के संदर्भ में प्रयुक्त होता है. एक व्यक्ति कई तरह से निवेश कर सकता है जैसे- किसी बैंक में पूंजी जमा करके, ऐसेट्स खरीदकर, किसी कंपनी में निवेश कर के भविष्य में लाभ कमाया जा सकता है.
निवेश करें, पर जरा ध्यान से
बचत से करें शुरुआत
निवेश करने से पहले आप बचत करने की आदत डालें. कम से कम बचत भी मुश्किल घड़ी में बहुत काम आती है. छोटी बचत से भी बड़ा फायदा होगा, ये सोचकर बचत करें. अगर आप इक्विटी फंड में हर महीने 8 वर्षों तक 500-1000 रुपए भी निवेश करते हैं तो आप लगभग 1 लाख रुपए की टैक्स फ्री रकम जमा कर सकते हैं.
सही जानकारी से बचायें टैक्स
आजकल 22-23 साल की उम्र से ही लोग कमाने लगते हैं. और इस उम्र में कोई भी सेविंग और निवेश को लेकर सीरियस नहीं होते. रेंट रिसिप्ट के जरिए मामूली टैक्स सेविंग के अलावा कोई बड़ी बचत या निवेश रणनीति युवाओं के दिमाग में नहीं आती. लेकिन उम्र के इस पड़ाव में अगर हम ELSS (Equity Linked Savings Scheme) जैसे निवेश विकल्पों में निवेश कर जहां एक ओर हम टैक्स की बचत कर सकते हैं वहीं दूसरी ओर लंबी अवधि में अच्छे रिटर्न भी संभव हैं.