पूरे देश भर में त्योहारों के मौसम की शुरुआत हो चुकी है. इस त्योहारी मौसम में सबसे ज्यादा पैसा खर्च होता है और आपका बजट बिगड़ जाता है. ऐसे मौके पर हमें अपने दोस्तों से, रिश्तेदारों के आगे हाथ फैलाना पड़ता है. लेकिन कई बार पैसों के कारण रिश्तों में दरार आ जीती है. ऐसे में सबसे अच्छा उपाय है लोन लेना. लोन लेकर आप अपने आप घर के बिगड़े बजट को सही कर सकते हैं. तो चलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं लोन लेने के 5 तरीके, जिनका इस्तेमाल करके आप त्योहारी सीजन में अपनी पसंद की खरीददारी आसानी से कर सकते हैं.
क्रेडिट कार्ड से पैसों की निकासी
अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड की सुविधा है तो फिर ये सबसा अच्धा माध्यम है जिससे तुरंत कैश मिल सकता है. आमतौर पर लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल केवल शौपिंग के लिए करते हैं, लेकिन वक्त पड़ने पर आप इसका लाभ कैश निकालने के लिए भी कर सकते हैं. आप अपनी कार्ड लिमिट का 80 फीसदी तक अमाउंट एटीएम के जरिए निकाल सकते हैं. हालांकि इसपर आपको 3 फीसदी तक ब्याज और इतनी ही ट्रांजेक्शन फीस लगेगी.
प्रापर्टी के एवज में लोन
अब अपनी प्रापर्टी के बदले भी लोन ले सकते हैं. इसका इस्तेमाल आप तब करें, जब लोन का अमाउंट ज्यादा हो और आपके घर की मार्केट वैल्यू भी अच्छी हो. आप 5 लाख से लेकर 10 करोड़ रुपये तक का लोन ले सकते हैं. लोन का पीरियड 2 से 15 साल के बीच होगा. आप अपनी कमर्शियल और आवासीय दोनों तरह की प्रापर्टी का इस्तेमाल लोन के लिए कर सकते हैं. बैंक आपको प्रापर्टी की वैल्यू का 65 फीसदी तक लोन दे सकती है.
होम लोन पर टौप अप
अगर आपने पहले से होम लोन लिया हुआ है तो आप 20 साल के पीरियड के लिए 50 लाख तक का लोन ले सकते हैं. यह औप्शन तभी काम करता है, जब आप लगातार कुछ सालों तक होम लोन का रिपेमेंट कर चुके हैं. बैंक भी आपको तीन दिन के अंदर लोन प्रोसेस कर देंगे, क्योंकि उनके पास पहले से ही आपके सारे डाक्युमेंट मौजूद होते हैं. इसके साथ सबसे बड़ा निगेटिव पाइंट ये ही है कि डिफाल्ट होने पर आपको बहुत ज्यादा पैसा अतिरिक्त देना होगा.