आजकल पैसों की लेन-देन को लेकर काफी फ्रौड हो रहे हैं. ये फ्रौड सिर्फ औनलाइन ही नहीं, बल्कि एटीएम सेंटर से भी होते हैं. जिसे देखते हुए देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक यानी भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों के अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए 5 ऐसी बातें सुझाई हैं, जिन्हें त्यौहारों के दौरान आपको भूलकर भी नहीं करना है. ऐसा इसलिए क्योंकि अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके बैंक खाते में सेंध लगने का खतरा रहता है. लिहाजा आपको इस फेस्टिव सीजन में इन गलतियों को करने से बचना है. आइए जानें इसके बारे में...
बैंक कभी नहीं मांगता ये 6 जानकारी
एसबीआई ने अपने ट्विटर अकाउंट पर बयान जारी कर कहा है, 'प्रिय ग्राहक, कृपया ध्यान दें कि एसबीआई कभी भी आपके द्वारा यूजर आईडी, पिन, पासवर्ड, सीवीवी, ओटीपी, वीपीए (यूपीआई) जैसी संवेदनशील जानकारी नहीं लेगा. अगर आप जब भी पैसों का लेन-देन करते हैं तो हमेशा कुछ चीजों का ध्यान रखना चाहिए. बैंक ने इस पर एक वीडियो भी जारी किया है. ग्राहक को क्या करना है और क्या नहीं करना!
Be alert and cautious when conducting any electronic financial and banking transaction. Follow these practices and have a safe digital banking experience.#SBI #StateBankofIndia #ConsumerProtection pic.twitter.com/LXjPvDo09x
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) October 30, 2018
सार्वजनिक स्थान पर औनलाइन अकाउंट का प्रयोग न करें
बैंक की ओर से जारी वीडियो में बताया गया है कि पब्लिक इंटरनेट यानी रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड या फिर किसी भी अन्य जगह जहां पर ओपन वाई-फाई के जरिए इंटरनेट सर्विस मिलती है. वहां पर डिजिटल बैंकिंग का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. ऐसे में आपकी बैंकिंग इन्फौर्मेशन लीक होने का खतरा बढ़ जाता है.