1 नवंबर से देश भर में कई ऐसे बड़े बदलाव हो रहे हैं जो आम लोगों को सीधे तौर पर असर करेंगे. इसमें बैंक से जुड़े बदलाव हैं, इसके अलावा भारतीय रेल में भी आम लोगों के लिए बेहद ही जरूरी सुविधा मिलने वाली है. राजनीतिक चंदे के मामले में भी कुछ बदलाव किए गए हैं. तो पढ़ें इन बदलावों के बारे में पूरी खबर.
- पीएनबी लोन हुआ महंगा
आपको बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने मार्जिनल कौस्ट लेंडिंग रेट (MCLR) में 0.05 फीसदी का इजाफा किया है. बैंक ने अधिकारिक तौर पर ग्राहकों को इस बात की जानकारी दिया. इसका असर सीधे तौर पर ग्राहकों पर पड़ने वाला है. इससे ग्राहकों के लिए होम लोन महंगा हो जाएगा. आपको बता दें कि इससे ब्याज की दरों में भी बदलाव होंगे. नई दरों के मुताबिक, एक सालों के लिए ब्याज दर 8.5% हो गई है. तीन सालों के लिए ये दर 8.7% है. वहीं 6 महीनों के लिए ये दर 8.45 की होगी. एक महीने या ओवरनाइट लोन के लिए ग्राहकों को 8.15% की ब्याज दर चुकाना होगा.
- औनलाइन बुक करें जनरल टिकट
ट्रेन यात्रियों के लिए काफी जरूरी सुविधा मिलने वाली है. यात्रियों को अब टिकट के लिए लाइन में लगने की जरूरत नहीं है. रिजर्वेशन की तरह अब जनरल टिकट भी औनलाइन उपलब्ध है. भारतीय रेलवे का UTS Mobile App एक नवंबर से अनरिजर्व्ड टिकट बुक करने के लिए उपलब्ध होगा. इससे आप एक बार में 4 टिकट खरीद सकेंगे.
- 1 से 10 तक होगी चुनावी बौंड की बिक्री
राजनीतिक दलों को चंदा देने में इस्तेमाल होने वाले चुनावी बौन्ड की छठी किस्त की बिक्री 1 से 10 नवंबर के बीच होगी. सरकार ने इलेक्शन बौंड की व्यवस्था राजनीतिक दलों को दिए जाने वाले चंदे में पादर्शिता लाने के लिए शुरू की है. इसे नगद चंदा देने के एक विकल्प के रूप में पेश किया गया है.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
- 24 प्रिंट मैगजीन