स्टेट बैंक लगातार कोई ना कोई नया कदम उठाता जा रहा है. पिछले दिनों बचत खाते पर ब्याज दरें गिराने के बाद अब बैंक आपके एटीएम कार्ड को लेकर बड़ा कदम उठाया है. अगर आपका खाता स्टेट बैंक आफ इंडिया में है और आप इसका डेबिट कार्ड यानी एटीएम इस्तेमाल करते हैं तो आपका कार्ड ब्लौक हो सकता है.
खबरों के अनुसार एसबीआई अपने ग्राहकों के डेबिट कार्ड बदल रही है और ऐसा दावा है कि जिन लोगों ने 30 सितंबर से पहले अपने एटीएम कार्ड नहीं बदलवाए उनके कार्ड ब्लौक कर दिए जाएंगे.
हालांकि कार्ड ब्लौक करने को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. लेकिन बैंक ने अपने बयान में कहा है कि बैंक पुराने मैग्नेटिक स्ट्रिप वाले डेबिट कार्ड बदल रही है. इनकी बजाय अब नए ईएमवी चिप वाले कार्ड जारी किए जा रहे हैं. बैंक ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इसे लेकर जानकारी दी है जिसमें कहा गया है कि यह कदम सुरक्षा की दृष्ट से उठाया जा रहा है.
बैंक ने जारी बयान में कहा है कि ग्राहकों को अपना डेबिट कार्ड बदलवाने के लिए बैंक आना होगा या फिर आनलाइन बैंकिग के माध्यम से अप्लाय करना होगा. खबर के अनुसार रिजर्व बैंक ने पिछले साल ही बैंकों को मैग्नेटिक स्ट्रिप वाली मशीनों और डेबिट कार्ड से निजात पाने के निर्देश दिए थे.
साथ ही ईएमवी चिप और पिन आधारित कार्ड जारी करने के आदेश भी जारी किए थे, ताकि डेबिट कार्ड्स की क्लोनिंग और दूसरे तरह की धोखेबाजी से बचा जा सके.
क्या है मैग्नेटिक स्ट्रिप वाला डेबिट कार्ड
पुराने डेबिट कार्ड के पीछे की तरफ एक काली पट्टी नजर आती है. यही काली पट्टी मैग्नेटिक स्ट्रिप है जिसमें आपके खाते की पूरी जानकारी दर्ज होती है. एटीएम में इसे डालने के बाद पिन नंबर डालते ही आप अपने खाते से पैसे निकल पाते हैं.