सरकार पासपोर्ट वेरिफिकेशन को जल्द ही आनलाइन करने वाली है. सरकार अपराध एवं अपराधी ट्रैकिंग नेटवर्क एवं सिस्टम परियोजना (सीसीटीएनएस) को विदेश मंत्रालय की पासपोर्ट सेवा के साथ जोड़ेगी.
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने इसके लिए एक आनलाइन पोर्टल की शुरुआत की है. ये प्रोजेक्ट लगभग एक साल के भीतर पासपोर्ट आवेदकों का सत्यापन करेगा. इसके अन्तर्गत पुलिस स्वयं आवेदकों के घर जाकर पासपोर्ट आवेदकों का सत्यापन करेगी.
हालांकि ये प्रोजेक्ट देर से शुरू हुआ, लेकिन अब इस आनलाइन व्यवस्था से पासपोर्ट बनावाने में लगने वाले लंबे समय और वेरिफिकेशन से आपको जल्द ही छुटकारा मिलेगा.
पासपोर्ट आनलाइन वेरिफिकेशन को पहली बार मंजूरी 2009 में ही मिल गई थी. देश के 15,398 पुलिस स्टेशन इस डिजिटल पोर्टल से से जुड़े हुए हैं. जिनमें से कुल 13,775 थानों को सीसीटीएनएस से जोड़ा गया है. अबतक सीसीटीएनएस के जरिए सात करोड़ से ज्यादा क्रिमिनल मामलों का रिकार्ड दर्ज किया गया है.
गृहमंत्री राजनाथ सिंह द्वारा डिजिटल पुलिस पोर्टल की लान्चिंग की शुरुआत की गई थी. जिसने नागरिकों को अपराध की रिपोर्ट करने और आनलाइन सत्यापन की सुविधा मुहैया कराईं.
पोर्टल से होने वाले लाभ
- यह पोर्टल वेरिफिकेशन करने में पुलिस की मदद करेगा.
- राजनाथ सिंह ने अपने ट्वीट में कहा कि पुलिस पोर्टल नागरिकों को औनलाइन शिकायत दर्ज कराने और पूर्व में की गई शिकायतों के सत्यापन में मदद करेगा.
- इसके साथ ही यह पोर्टल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट 'मिनिमम गवर्नमेंट, मैक्सिमम गवर्नेंस' की मदद करने के साथ उनके सपने को साकार करेगा.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
- 24 प्रिंट मैगजीन