दिल्ली की कंपनी प्रॉम्टो ने शहर की पहली इको फ्रेंडली टू व्हीलकर इलेक्ट्रिक बाइक टैक्सी सर्विस की शुरुआत कर दी है. दूरी तय करने के लिहाज से यह एक बड़ा कदम माना जा रहा है.

शुरुआती चरण में प्रॉम्टो ने 20 बैटरी चलित बाइक्स को हरी झंडी दिखाई. ये सभी दिल्ली स्थित कनॉट प्लेस से उसके इर्द-गिर्द 5 किलोमीटर के दायरे में सर्विस देंगी. इनका किराया महज 5 रुपये प्रति किलोमीटर रहेगा.

ये सभी बाइक्स पॉल्यूशन फ्री हैं और इन सभी में जीपीएस लगा है. इनका वेरीफिकेशन भी किया जा चुका है और इनके ड्राइवर्स का टेस्ट भी हो चुका है. प्रॉम्टो के मुखिया निखिल मलिक की मानें तो बाइक टैक्सी सर्विस की शुरुआत से दिल्ली में प्रदूषण को ​कंट्रोल करने में मदद मिलेगी.

आगामी 6 महीनों में प्रॉम्टो ऐसी 500 बैटरी चलित बाइक्स को लाने की प्लानिंग कर रहा है. साथ ही आगामी 3 वर्षों में 10 हजार ऐसी बाइक्स लाने का प्राम्टो का विचार है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...