अपने सपनों का घर बनाने के लिये लोग काफी पैसा खर्च करते हैं, लेकिन जब उस घर की सुरक्षा और देख भाल की बात आती है तो वह उस पर उतना ध्यान नहीं देते. आपको बता दें अगर आपने अपने घर का होम इंश्योरेंस करवाया है तो आपके लिये यह एक फायदे का सौदा है. लेकिन ज्यादातर लोग होम इंश्योरेंस मे दिलचस्पी नहीं दिखाते. आप घर की मरम्मत या उसे फिर से बनाने का खर्च इंश्योरेंस के माध्यम से कवर कर सकते हैं.
कहीं आप ऐसा तो नहीं सोच रहे हैं कि भारी बारिश के कारण आपके मकान को पानी से होने वाले नुकसान का कवरेज भी मिल जाएगा?
तो हां, आप सही सोच रहे हैं, होम इंश्योरेंस पानी से होने वाले हर तरह के नुकसान को कवर करता है चाहे वह अचानक हो या दुर्घटना के कारण. लेकिन, इंश्योरेंस कंपनियां धीरे-धीरे होने वाले नुकसान का कवरेज देने से इनकार कर देती हैं.
होम इंश्योरेंस आम तौर पर भूकंप, आसमानी बिजली, तूफान, बाढ़ इत्यादि प्राकृतिक आपदाओं के कारण प्रौपर्टी और उसमें रखे सामान को होने वाले नुकसान का कवरेज देता है. बहुमूल्य वस्तुएं चोरी होने पर उसे भी कवर किया जाता है. बारिश के कारण आपके घर को तरह-तरह से नुकसान पहुंच सकता है. एक अच्छी पौलिसी की मदद से बहुत ज्यादा बारिश के कारण होने वाले जल-प्रलय का सामना किया जा सकता है. फ्लड प्लान में व्यक्तिगत चीजों का भी कवर मिल सकता है, लेकिन, बाढ़ पीड़ितों को कटौतियों के आधार पर एक न्यूनतम राशि का भुगतान करना पड़ता है. कटौती की शर्तें, पौलिसी खरीदने के समय तय की जाती हैं.
क्या शामिल है और क्या शामिल नहीं है, इसके बारे में जानने के लिए पौलिसी खरीदने से पहले उसके नियमों एवं शर्तों को समझना जरूरी है. उदाहरण के लिए, दीवार और छत से होने वाले पानी के रिसाव को फ्लड प्लान में कवर नहीं किया जाता है. होम लोन लेते समय खरीदी जाने वाली होम इंश्योरेंस पौलिसियां सिर्फ बिल्डिंग के ढांचे को कवर करती हैं. वे घरेलू सामान और बिजली के उपकरण जैसी चीजों को कवर नहीं करती हैं, जो एक प्राकृतिक आपदा के दौरान संभवतः क्षतिग्रस्त हो सकती हैं. ऐसी पौलिसियां काफी हद तक आग और बाढ़ को कवर करती हैं. इसलिए घर के साथ-साथ ही घर के अंदर की चीजों को भी कवर करने के लिए पर्याप्त बीमा राशि वाला होम इंश्योरेंस लेना सबसे अच्छा होता है.
क्लेम करने का तरीका
हमारे देश में होम इंश्योरेंस बहुत ज्यादा महंगा नहीं है, इसलिए हमेशा आवश्यक ऐड-औन के साथ एक होम इंश्योरेंस पौलिसी लेने की सलाह दी जाती है ताकि भारी नुकसान होने पर आप आसानी से भारी मरम्मत का खर्च उठा सकें.
बारिश के कारण हुए सभी नुकसान के कागजात तैयार करें. आप उनकी फोटो ले सकते हैं या एक वीडियो भी बना सकते हैं.
सभी क्षतिग्रस्त वस्तुओं को निरीक्षण के लिए संभाल कर रखें.
क्लेम से संबंधित सभी दस्तावेजों को भावी उपयोग के लिए संभाल कर रखना चाहिए.
अस्थायी उपयोग के लिए आपको जिन-जिन चीजों की मरम्मत करनी है उन सभी चीजों की एक सूची बनाकर रखें.