छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के किसानों को धान की फसल का बोनस देने का फैसला किया है. किसानों को दीवाली से पहले 2,100 करोड़ रुपए का बोनस दिया जाएगा. मुख्यमंत्री रमन सिंह ने गुरुवार को छत्तीसगढ़ स्थित भाजपा कार्यालय में एक प्रेस वार्ता सम्मेलन में इस बात की घोषणा की. रमन सिंह ने बताया कि इस फैसले में केन्द्र सरकार की सहमति है और वो भी इस फैसले के पक्ष में हैं.

रमन सिंह ने इस बात की चर्चा भी केन्द्र सरकार के समक्ष की कि किस प्रकार छत्तीसगढ़ सूखे की मार झेल रहा है. चर्चा में बताया गया कि छत्तीसगढ़ के 50 से ज्यादा विकासखंड सूखे की मार झेल रहे हैं. वर्षा नहीं होने की वजह से पेयजल का संकट होगा, तथा वहां के किसानों की स्थिति ठीक नहीं है.

रमन सिंह ने बताया कि केन्द्र सरकार ने धान की खरीद का बोनस देने का फैसला किया है. रमन सिंह ने बताया कि आज शाम तक किसानों को बोनस देने के संबंध में राज्य सरकार के द्वारा आदेश जारी कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के इस फैसले से किसानों के जीवन में खुशी आएगी.

इससे पहले भी राज्य सरकार ने वर्ष 2013-14 में किसानों को 2,374 करोड़ रुपये बोनस राशि दी थी. इससे पहले मुख्यमंत्री रमन सिंह ने गुरुवार को राज्य के​ विधायकों, सांसदों तथा पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें किसानों को बोनस देने के फैसले की जानकारी दी. बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी अनिल जैन तथा महासचिव सरोज पांडेय समेत कई नेता मौजूद थे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...