भले ही इस बार व्यापार मेला कम जगह में लगा है, पर लोगों की निगाहें पसंदीदा चीजों को खोजने में लगी हुई हैं. कहीं डिजाइन वाली साड़ी है तो कहीं हाथ की चिकनकारी. यहां दस्तकारों व शिल्पकारों के हुनर का काफी बड़ा प्लेटफार्म नजर आता है.
यह नजारा है राजधानी नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 38वें अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले का. यह मेला आम लोगों के लिए 18 नवंबर से शुुरू हो कर 27 नवंबर तक चलेगा. इस मेले की टिकटें आम दिनों में वयस्कों के लिए 60 रुपए और बच्चों के लिए 40 रुपए है, वहीं शनिवार, रविवार और सार्वजनिक अवकाश में मेले की टिकटें वयस्कों के लिए 120 रुपए और बच्चों के लिए 60 रुपए रखी गई हैं.
व्यापर मेला रोज सुबह साढ़े 9 बजे से ले कर शाम साढ़े 7 बजे तक खुला रहेगा. प्रगति मैदान के गेट नंबर-1, 8 और 10 से दर्शक अंदर जा सकेंगे. मैट्रो से आने वाले दर्शक गेट नंबर-8 से मेले में जा सकेंगे.
भीड़ को देखते हुए हर रोज महज 25,000 लोगों को ही अंदर आने दिया जाएगा. प्रगति मैदान के प्रवेश द्वारों और प्रगति मैदान मैट्रो स्टेशन पर व्यापार मेले की टिकटें नहीं मिलेंगी. दर्शक औनलाइन टिकट भी बुक कर सकते हैं.
इस मेले में इस बार 16 देशों की बेहतरीन चीजें देखने को मिलेंगी. साथ ही, दर्शक भारत के अगल अलग राज्यों की चीजें भी खरीद सकेंगे. हौल नंबर 9 और 10 से दर्शक विदेशी चीजें खरीद सकते हैं.
मेले के आयोजन में अफगानिस्तान सहयोगी देश है जबकि नेपाल, झारखंड मुख्य आकर्षण है. व्यापार मेले की थीम 'रूरल एंटरप्राइजेज इन इंडिया' यानी 'भारत में ग्रामीण उद्योग' रखी गई है.