पेटीएम ईकौमर्स प्राइवेट लिमिटेड के स्वामित्व वाले पेटीएम मौल पर बुधवार से 'मेरा कैशबैक सेल' शुरू कर दी है. 20 से 23 सितंबर तक चलने वाली इस सेल में ग्राहकों को 501 करोड़ रुपये के सुनिश्चित कैशबैक मिलेंगे.

यह प्लेटफार्म हर रोज 25 फोन खरीदारों को 100 प्रतिशत कैशबैक देगा और 200 ग्राहक प्रति दिन 100ग्राम पेटीएम गोल्ड भी पा सकेंगे. इसके साथ ही कपड़ों, जूतों और लैपटॉप पर भी शानदार औफर दिया जा रहा है.

पेटीएम मौल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमित सिन्हा ने कहा, "पेटीएम मौल के पहले फेस्टिव सीजन में, हमने कैशबैक औफर्स के सबसे बड़े संयोजनों में से एक को लाने के लिए अपने साझेदार ब्रांड्स और व्यापारियों के साथ साझेदारी की है. ग्राहकों को एप्लाइंसेज, मोबाइल, फैशन उत्पादों में अनोखी कीमतें मिलेंगी और उनके नजदीकी ब्रांड अधिकृत स्टोर या दुकानदारों से उस उत्पाद की विश्वसनीय डिलिवरी भी मिलेगी. हम हर रोज फोन्स व पेटीएम गोल्ड देकर इस उत्साह को बनाए रखेंगे."

कंपनी इन चार दिनों की सेल में 50 लाख से अधिक नए यूजर्स की उम्मीद कर रही है. कंपनी का मानना है कि यह सेल छोटे शहर व कस्बों के ग्राहकों को न्यूनतम कीमत पर ब्रांड उत्पादों की एक विस्तृत रेंज से खरीदारी करने की सुविधा देने में बड़ी भूमिका निभाएगी.

इस औफर से जुड़े हैं ये ब्रांड्स

पेटीएम मौल के 'मेरा कैशबैक सेल' में एप्पल, सैमसंग, एलजी, ओप्पो, वीवो, सोनी, एचपी, लेनोवो, जेबीएल, फिलिप्स, प्यूमा, एलेन सौली, ली, पेपे, लिवाइस, वेरो मोडा, पेपे, किलर, वान ह्यूसेन, एक्शन, वुडलैंड, कैटवौक, स्केचर्स, रेड टेप, क्रौक्स, टाइमेक्स, सफारी, लैवी, कैप्रीज, बैगइट समेत कई शीर्ष ब्रांड्स हिस्सा ले रहे हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...