महीनों तक चलने वाली प्रक्रिया और जांच के झंझट के लिए इंतजार अब बीते दिनों की बात होने वाली है. अगर आपके खिलाफ किसी तरह का आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज नहीं है तो बस 7 दिनों में पासपोर्ट आपके हाथ में होगा. विदेश मंत्रालय ने पासपोर्ट को जल्द जारी करने के लिए नई प्रक्रिया शुरू की है. विदेश मंत्रालय के इस फैसले से पासपोर्ट के लिए होने वाले पुलिस वेरिफिकेशन में लगने वाले लंबे समय से बचा जा सकेगा.

आधार, आईडी प्रूफ और ऐफिडेविट देने भर से आपको पासपोर्ट जारी कर दिया जाएगा. पहले आपको पासपोर्ट मिलेगा और फिर पुलिस वेरिफिकेशन होगा. लेकिन अगर जांच में अगर किसी व्यक्ति द्वारा दी गई सूचना गलत निकली तो उसका पासपोर्ट तो रद्द होगा ही, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी. आधार और आईडी प्रूफ की जांच भी ऑनलाइन होगी.

पासपोर्ट जारी होने में कम से कम लगने वाला एक महीने का वक्त लोगों के लिए बेहद परेशानी भरा होता है. इसके पीछे बड़ी वजह अपॉइंटमेंट का न मिलना होता है. और तो और जांच के लिए पुलिस कार्रवाई भी लंबी होती है.

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...