हम सब ये बात जानते हैं कि भारत और पाकिस्‍तान के बीच रिश्ते हमेशा से तनाव भरे रहे हैं लेकिन पुलवामा आतंकी हमले के बाद हालात कुछ ज्यादा ही बिगड़ गए हैं. जी हां, तभी तो अब भारत सरकार ने पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा भी वापस ले लिया है. वैसे देखा गया है कि पाकिस्तान दुनिया में अपनी हेकड़ी दिखाता है, लेकिन हकीकत में अभी भी बहुत से प्रोडक्‍ट के लिए वो भारत पर आश्रित है.

चलिए जानते हैं 5 ऐसी चीजों के बारे में जिनके लिए पाकिस्तान भारत पर डिपेंड है.

  1. कॉटन

पाकिस्‍तान कॉटन को लेकर भारत पर डिपेंड है. जी हां, वित्त वर्ष 2018-19 में अप्रैल-नवंबर के बीच भारत ने पाकिस्तान को 2,684 करोड़ रुपए के कॉटन का एक्सपोर्ट किया, जो एक साल पहले की समान अवधि से लगभग 10 % ज्यादा है. इसके अलावा अगर वित्त वर्ष 2017-18 की बात करें तो यह आंकड़ा लगभग 3503 करोड़ रुपए रहा था.

  1. ऑर्गनिक केमिकल्स

वित्त वर्ष 2018-19 में अप्रैल-नवंबर के दौरान भारत ने पाकिस्तान को 2224 करोड़ रुपए का एक्सपोर्ट किया, जो बीते साल की समान अवधि की तुलना में लगभग 50 % ज्यादा है. वहीं वित्त वर्ष 2017-18 में यह आंकड़ा 2029 करोड़ रुपए रहा था.

  1. प्लास्टिक संबंधी समान

प्लास्टिक और इससे बने सामान के लिए भी पाकिस्तान भारत पर ही आश्रित है. जी हां, वित्त वर्ष 2018-19 में भारत ने अप्रैल-नवंबर के दौरान 583 करोड़ रुपए के प्लास्टिक और उससे बने सामान का एक्सपोर्ट किया, जो बीते साल की तुलना में लगभग 20 % ज्यादा था.

  1. चमड़ा या डाइंग एक्सट्रैक्ट्स, पिगमेंट्स और अन्य कलरिंग मैटर, पेंट, पुट्टी, इंक

बता दें कि इस वित्त वर्ष में अप्रैल-नवंबर के दौरान कलरिंग, पेंट आदि से जुड़े सामान का 510 करोड़ रुपए का एक्सपोर्ट हुआ था, जो एक साल पहले समान अवधि की तुलना में लगभग 25 % ज्यादा था. वहीं पिछले वित्त वर्ष यानि 2017-18 में आंकड़ा 525 करोड़ रुपए रहा था.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...