TRAI (टेलिफोन रेगुलेटरी अथौरिटी औफ इंडिया) ने मोबाइल और लैंडलाइन यूजर्स के लिए एक खास सर्विस पेश कर दी है. अब यूजर्स को अलग-अलग जगह जाकर कंपनियों के प्लान तलाशने के जरुरत नहीं पड़ेगी. इससे कई कंपनियों के प्लान की तुलना केवल ट्राई की वेबसाइट (https://tariff.trai.gov.in) पर जाकर कर सकते हैं.

ट्राई के इस कदम से कंपनियों के प्लान्स में ज्यादा पारदर्शिता आएगी और एक ही जगह पर ज्यादा से ज्यादा जानकारी मिल सकेगी. अभी सभी मोबाइल नेटवर्क कंपनियां अपनी-अपनी वेबसाइट्स पर अपने प्लान्स की जानकारी देती हैं. अभी ऐसा कोई सरकारी प्लेटफौर्म नहीं है जहां अलग अलग कंपनियों के प्लान्स की तुलना की जा सके.

business

ऐसे करें तुलना : सबसे पहले ट्राई की वेबसाइट (https://tariff.trai.gov.in) पर जाएं. इसके बाद आपके सामने जो पेज खुलेगा, उसमें आपको कुछ डिटेल्स डालनी होंगी. सबसे पहले आप किसके लिए प्लान तलाश रहे हैं. यहां मोबाइल या लैंडलाइन सिलेक्ट करें. इसके बाद प्रीपेड या पोस्टपेड कैसा प्लान देख रहे हैं वह सिलेक्ट कर लें. इसके बाद सर्कल भरना होगा जैसे दिल्ली, मुंबई आदि. हालांकि अभी यह इसका बीटा वर्जन है और ट्रायल चल रहा है तो अभी केवल इसमें दिल्ली सर्कल ही आ रहा है. इसके बाद औपरेटर्स सिलेक्ट कर लें, जिनके प्लान की तुलना करना चाहते हैं. जैसे JIO, Airtel, Idea, Vodafone आदि.

इसके बाद टेरिफ सिलेक्ट कर लें कि कौन से टेरिफ की तुलना करना चाहते हैं. फिर कितने रुपए से लेकर कितने रुपए के बीच में प्लान तलाश रहे हैं यह भर दें. इसके बाद किस तरह का डेटा (2G, 3G, 4G) आपको डेटा चाहिए और कितना चाहिए यह भर दें. इसके बाद कितने दिन की वैधता का प्लान आपको चाहिए यह भर दें. आपको प्लान में अगर अनलिमिटेड कौलिंग भी चाहिए तो यह भी भर दें. आपको अगर डेली डेटा वाला प्लान चाहिए तो यह भी भर दें कि रोजाना आपको कितने डेटा की जरुरत है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...